पंजाब में बिजली चोरी के खिलाफ मान सरकार सखत, पीएसपीसीएल चला रही चेकिंग अभियान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ/यूटर्न/12 अगस्त: पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं। सीएम मान प्रदेश के नागरिकों को सरकारी खर्चे पर हर एक सुविधा उपलब्ध करवाना चाहते हैं। लेकिन इसके बाद कुछ लोगों के लालच की वजह से जरूरतमंदों को सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता। दरअसल, कुछ समय पहले ही पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने पंजाब राज्य बिजली बोर्ड की बैठक की थी। इस बैठक में उन्होंने कई सखत निर्देश दिए, जिसके तहत प्रदेश में काम शुरू कर दिया गया है।
बिजली चोरी के खिलाफ सखत मान सरकार
पीएसपीसीएल के 5 जोनों में चोरी, बिजली के अनाधिकृत उपयोग और अनाधिकृत लोड विस्तार जैसे मामलों की जांच के लिए बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस बात की जानकारी पीएसपीसीएल के डायरेक्टर इंजीनियर डीपीएस ग्रेवाल ने दी कि इन 5 जोनों में अलग-अलग स्थानों पर चीफ इंजीनियर, एक्सईएन और एसडीओ समेत स्टाफ सदस्यों की टीम निरीक्षण कर रही है। अब तक निरीक्षण के दौरान कुल 26,599 बिजली कनेक्शनों की जांच की गई, जिसमें से कुल 1,149 मामले चोरी के पकड़े गए और डिफाल्टरों से 437.54 लाख रुपये वसूले गए। वहीं कुल 219 मामले पकड़े गए और 33.70 लाख रुपये वसूले गए। इसी तरह और बाकी के कुल 227 मामले पकड़े गए और 12.07 लाख रुपये वसूले गए हैं।
पीएसपीसीएल का चेकिंग अभियान
उन्होंने आगे बताया कि कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर और नवांशहर सर्किलों वाले उत्तरी जोन में कुल 3,200 बिजली कनेक्शनों की जांच की गई। इनमें से 87 मामलों में चोरी पकड़ी गई। इन बकाएदारों से 35.59 लाख रुपए वसूले गए। कुल 50 मामले भी पकड़े गए और बकाएदारों से 4.3 लाख रुपए वसूले गए। पटियाला, संगरूर, बरनाला, रोपड़ और मोहाली सर्कलों वाले दक्षिणी जोन में कुल 6,913 बिजली कनेक्शनों की जांच की गई। जांच के दौरान चोरी के कुल 269 मामले पकड़े गए और बकाएदारों से 90.96 लाख रुपए वसूले गए।
————–

Leave a Comment