चंडीगढ़ : रील बनाने के चक्कर में सुखना लेक पर युवक ने किया जानलेवा स्टंट

चंडीगढ़ : रील बनाने के चक्कर में सुखना लेक पर युवक ने किया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

करीब 20 फीट नीचे गिरा स्टंट करने वाला युवक, सिर पत्थरों से टकराया, टूरिस्ट ने बचाई जान

चंडीगढ़, 5 जुलाई। ट्राई सिटी में सुखना लेक पर एक युवक ने रील बनाने के चक्कर में जानलेवा स्टंट किया। वह युवक करीब 20 फुट नीचे पत्थरों से टकराते हुए पानी में जा गिरा। इसके वह जख्मी होकर पानी में ही बेहोश हो गया।

जानकारी के मुताबिक वहां मौजूद टूरिस्ट ने तुरंत घायल युवक को बाहर निकाल लिया। इस स्टंटबाजी का एक वीडियो भी सामने आया है। सबसे हैरानी की बात ये है कि जहां यह घटना हुई, वहां से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी मौजूद है, पुलिस की नियमित गश्त भी होती है। इसके बावजूद ऐसे खतरनाक स्टंट करने वालों पर कोई रोक नहीं लगाई जाती है। वीडियो में दिख रहा है कि सुखना लेक पर शनिवार को दिन में टूरिस्ट की काफी भीड़ थी। कुछ लोग लेक के किनारे बनी सड़क पर टहल रहे हैं तो कुछ पानी में बोटिंग कर रहे थे।

वीडियो में नजर आया कि एक युवक स्टंट करने लगा। उसके दोस्तों ने इस स्टंटबाजी का वीडियो बनाया। युवक काफी पीछे से दौड़ता नजर आया और बाउंड्रीवाल पर पैर रखकर छलांग लगाता है। मगर, दूसरी बाउंड्रीवाल पर उसका पैर नहीं टिकता और वह सीधे पत्थरों से टकराता हुआ पानी में जाकर गिरता है।

——-

 

हरियाणा सरकार 1 अगस्त से राज्यव्यापी बेसहारा पशु-मुक्त अभियान करेगी प्रारंभ सभी बेसहारा पशुओं का टैगिंग व दस्तावेज़ीकरण कर पंजीकृत गौशालाओं में किया जाएगा पुनर्वास पुनर्वास हेतु 4 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना स्वीकृत

हरियाणा सरकार 1 अगस्त से राज्यव्यापी बेसहारा पशु-मुक्त अभियान करेगी प्रारंभ सभी बेसहारा पशुओं का टैगिंग व दस्तावेज़ीकरण कर पंजीकृत गौशालाओं में किया जाएगा पुनर्वास पुनर्वास हेतु 4 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना स्वीकृत

आबादी अनुसार पूरे राज्य में फायर स्टेशनों की जरूरत का किया जाए मूल्यांकन – नायब सिंह सैनी दुर्गम क्षेत्रों में सड़क सुविधा पहुंचाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी – मुख्यमंत्री भले एक घर हो, संबंधित विभाग मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए करे आवश्यक कार्रवाई विशेष अभियान चलाकर दो माह में सभी बेसहारा गोवंश को गौशालाओं में करें संरक्षित – नायब सिंह सैनी