Listen to this article
चंडीगढ़, 18 दिसंबर। 62वीं नेशनल रोलर हॉकी चैंपियनशिप चंडीगढ़ ने जीत ली है। तमिलनाडु के कोयंबटूर में हुई चैंपियनशिप के फाइनल मैच में चंडीगढ़ ने जम्मू-कश्मीर को पराजित किया।चंडीगढ़ हॉकी टीम के टीम के सदस्यों रहेजा, कार्तिक, जुझार सिंह, गुरशाम, दमनप्रीत, दक्ष, अंगद अंश, अधिराज, नमन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल मैच में उत्तर प्रदेश की टीम को 4-0 और फाइनल में जम्मू-कश्मीर को 12-0 के भारी अंतर से हराकर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया।