6 जनवरी तक डॉक्टर दो शिफ्ट में देंगे ड्यूटी, कोई असर नहीं पड़ेगा इमरजेंसी सेवाओं पर
चंडीगढ़ 6 दिसंबर। यहां पीजीआई में सात दिसंबर से सर्दियों की छुट्टियां शुरू होने वाली है, जो छह जनवरी तक चलेंगी। लिहाजा इस दौरान मरीजों की सुविधा के लिए डॉक्टर दो शिफ्ट में काम करेंगे।
जानकारी के मुताबिक आधे डॉक्टर 21 दिसंबर तक और बाकी डॉक्टर 6 जनवरी तक छुट्टी पर रहेंगे। पीजीआई प्रशासन ने सभी विभागों के एचओडी को निर्देश दिए हैं कि वे अपने विभागों में स्टाफ का प्रबंध सुनिश्चित करें। आधी संख्या में डॉक्टरों के रहते कोई मरीज परेशान ना हों पाएं। चंडीगढ़ पीजीआई प्रशासन ने साफ किया है कि छुट्टियों के दौरान इमरजेंसी सेवाओं और ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं होगा। मरीजों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसका ध्यान रखा जाएगा। हालांकि, हर बार छुट्टियों के दौरान मरीजों को ओपीडी और सर्जरी जैसी सेवाओं में देरी का सामना करना पड़ता है।
हालांकि सर्दियों की छुट्टियों के कारण ओपीडी और सर्जरी में भीड़ बढ़ने की संभावना है। सर्जरी के लिए वेटिंग लिस्ट लंबी हो जाती है, जिससे मरीजों को तारीख पर तारीख मिलती है। स्पेशल क्लिनिक में भी मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी नजरिए से छुट्टियों का रोस्टर दो चरणों में बनाया गया है। पहला चरण 7 से 21 दिसंबर तक और दूसरा 23 दिसंबर से 6 जनवरी तक चलेगा। हर विभाग में 50 फीसदी डॉक्टर छुट्टी पर रहेंगे। इस दौरान जूनियर और सीनियर रेजिडेंट्स ओपीडी का काम संभालेंगे। पीजीआई साल में दो बार छुट्टियां देता है। गर्मी में एक महीने और सर्दी में 15 दिन पीजीआई चंडीगढ़ में अवकाश रहता है।
यहां गौरतलब है कि पीजीआई में औसतन रोजाना करीब 10 हजार मरीज इलाज के लिए आते हैं। इनमें 60 फीसदी मरीज हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और जम्मू जैसे बाहरी राज्यों से आते हैं, जबकि 40 फीसदी मरीज ट्राईसिटी के होते हैं। रजिस्ट्रेशन और इलाज के लिए मरीजों को लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है। छुट्टियों के दौरान इन दिक्कतों के और बढ़ने की संभावना है।
——–