चंडीगढ़ : साइबर ठगों और ट्रेवल एजेंटों के टारगेट पर ट्राइसिटी

विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर डाली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर डाली

चंडीगढ़, 6 जुलाई। ट्राईसिटी में लगातार विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। अब पटियाला निवासी एक शख्स ने सैक्टर 22 स्थित आई वीजा कंसल्टेंट्स नाम से विदेश भेजने वाली कंपनी के खिलाफ ठगी के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक पटियाला के खत्रीवाला समाना निवासी परविंदर सिंह ने यह केस दर्ज कराया। जिसमें नेहा गुप्ता, शिव कुमार और अन्य लोगों को आरोपी बनाया। सैक्टर 17 थाने की पुलिस को दी शिकायत में परविंदर ने बताया कि उनको ऑस्ट्रेलिया जाना था। उनको पता चला कि चंडीगढ़ सैक्टर 22-बी में आई वीजा कंसल्टेंट्स है, जो विदेश भेजते हैं। उसके बाद उसने वहां जाकर उनसे बात की और उन्होंने उससे कहा कि वो उसे ऑस्ट्रेलिया का वर्क वीजा दिलवा देंगे। इसके बाद उन्होंने दस्तावेज और 5.90 लाख जमा करा दिए। परविंदर के मुताबिक काफी दिन बीत गए, लेकिन उनका वर्क वीजा नहीं आया तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की।

———

 

विदेशी गैंगस्टर हैप्पी जट्ट के ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; 25.9 किलोग्राम हेरोइन और पिस्तौल के साथ हेयरड्रेसर गिरफ्तार — आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी जट्ट पर 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, पंजाब पुलिस उसके प्रत्यर्पण के लिए सक्रियता से प्रयास कर रही है: डीजीपी गौरव यादव — गिरफ्तार आरोपी साजन पिछले दो महीने से ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहा था: एसपी एएनटीएफ गुरप्रीत सिंह