Listen to this article
चंडीगढ़ की लोकल बसों के शीशों पर भी लगी होती कंपनी-फिल्म, मगर उन पर कोई रोक नहीं
लखविंदर जोगी
चंडीगढ़ 28 जून। सिटी ब्यूटीफुल में ट्रैफिक पुलिस मनमाने तरीके से वाहनों के चालान काटती है। इसकी ताजा मिसाल यहां देखने को मिली।
कार मालिक मनीष कश्यप ने आरोप लगाया कि उनकी गाड़ी का गलत तरीके से चालान कर दिया गया। दरअसल कम्पनी से निकाली उनकी कार के शीशों पर फिल्म लगी आई है। जिसके लिए कम्पनी का चालान काटना चाहिए, यह गाड़ी के मालिक की गलती नहीं है। चंडीगढ़ में तो ट्रैफिक पुलिस बाहर से आने वाली गाड़ियों के चालान ही काटती है।
उन्होंने तर्क दिया कि चंडीगढ़ में चलने वाली लोकल बसों के शीशे पर भी कम्पनी की फिल्म लगी होती है। उनका तो पुलिस चालान नही काटती है। यह स्थानीय ट्रैफिक पुलिस की दोहरी नीति है।
———–