चंडीगढ़ : चोर बंद पड़े घर में रखा हीरों का हार, लाखों कैश, यूएस डॉलर समेट ले गए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मकान मालकिन बुजुर्ग महिला गई थीं हिमाचल भाई के घर, बच्चे विदेश में

चंडीगढ़, 8 अगस्त। सिटी ब्यूटीफुल के सैक्टर 44-बी में बंद पड़े घर को चोरों ने निशाना बना डाला। घर की मालकिन बुजुर्ग महिला दो दिन के लिए हिमाचल प्रदेश अपने भाई के पास गई थीं। उनके बच्चे विदेश में हैं, लिहाजा वह घर पर ताला लगाकर निकली थीं।

जानकारी के मुताबिक 67 साल बुजुर्ग महिला नीरा गोयल जब वापस लौटीं तो घर का दरवाजा खुला पड़ा था। कमरे में रखे हीरों के हार समेत लाखों के गहने, तीन लाख कैश और 100 अमेरिकी डॉलर गायब मिले। सैक्टर-34 थाने की पुलिस ने बुजुर्ग महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बुजुर्ग महिला ने पुलिस को बताया कि उनके बच्चे विदेश में रहते हैं। वह घर में अकेली रहती हैं। वह भाई के पास हिमाचल प्रदेश गई थीं। दो दिन बाद 6 अगस्त को लौटीं तो देखा कि घर के दरवाजे खुले पड़े हैं और घर का सामान बिखरा पड़ा था।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक और सीएफएसएल टीम बुलाई। जांच में घर के अंदर रखा  एक हीरे का पेंडेंट, दो जोड़ी हीरे के टॉप्स, एक सॉलिटेयर हीरा, एक हीरे का ब्रेसलेट, एक सोने की चेन, 100 अमेरिकी डॉलर और लगभग 3 लाख रुपये नकदी गायल थे। पुलिस ने आरोपी की तलाश में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

विदेशी गैंगस्टर हैप्पी जट्ट के ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; 25.9 किलोग्राम हेरोइन और पिस्तौल के साथ हेयरड्रेसर गिरफ्तार — आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी जट्ट पर 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, पंजाब पुलिस उसके प्रत्यर्पण के लिए सक्रियता से प्रयास कर रही है: डीजीपी गौरव यादव — गिरफ्तार आरोपी साजन पिछले दो महीने से ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहा था: एसपी एएनटीएफ गुरप्रीत सिंह