चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी समेत कॉलेजों में जल्द ही होने हैं स्टूडेंट्स यूनियन के चुनाव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ पुलिस अभी से तैयारी में जुटी, एसएसपी ने सुरक्षा प्रबंधों का लिया जायजा

चंडीगढ़, 12 अगस्त। पंजाब यूनिवर्सिटी और शहर के कॉलेजों में जल्द ही स्टूडेंट यूनियन के चुनाव होने वाले हैं। हालांकि अभी इनकी तारीखें तय नहीं हुई है। जबकि पुलिस पहले से ही पूरी तैयारी कर रही है।

जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर नखुद पंजाब यूनिवर्सिटी पहुंचीं और वहां की सुरक्षा का हाल जाना। उन्होंने यूनिवर्सिटी के छात्रों से कहा कि वे चुनाव में शांति से हिस्सा लें और कोई भी माहौल खराब करने की कोशिश ना करे। साथ ही जोर देकर कहा  कि चुनाव को सिर्फ चुनाव की तरह ही लेना चाहिए, झगड़ा या विवाद नहीं करना चाहिए। जो भी अपने ग्रुप या पार्टी का प्रचार करना चाहता है, वह भी शांतिपूर्वक करें। अगर कोई लड़ाई-झगड़ा करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान पीएयू के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

यहां काबिलेजिक्र है कि पीयू व कॉलेजों चुनाव में अभी देरी है, मगर उससे पहले शहर में चुनावी माहौल दिखने लगा है। छात्रों ने प्रचार को लेकर पूरी तैयारी की हुई है। सभी छात्रों ने अपनी-अपनी गाड़ियों के ऊपर अपनी पार्टी का स्टिकर लगा रखा है। सेक्टर 32 एसडी कॉलेज में तो कुछ दिन पहले दो गुटों के छात्रों के बीच झगड़ा भी हो चुका है। उसके चलते कॉलेज के बाहर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग कर दी गई। यहां बता दें कि चुनाव के दौरान अक्सर आउटसाइडर के आने के बाद ही लड़ाई-झगड़ा होता है। इसके चलते पुलिस हर आने-जाने वाले का आईकार्ड चैक कर रही है। चुनाव की डेट घोषित होने के बाद पुलिस द्वारा और भी ज्यादा सख्ती कर दी जाएगी।

———

Leave a Comment

“सेफ पंजाब” पोर्टल के कारण नशे के खिलाफ लड़ाई में 5,000 से अधिक एफआईआर दर्ज: हरपाल सिंह चीमा चैटबॉट पर प्राप्त सूचना को ठोस पुलिस कार्रवाई में बदलने की दर 32 प्रतिशत तक पहुँच गई है ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान में 16,322 एनडीपीएस मामले, 25,552 गिरफ्तारियां, बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं की बरामदगी हुई

“सेफ पंजाब” पोर्टल के कारण नशे के खिलाफ लड़ाई में 5,000 से अधिक एफआईआर दर्ज: हरपाल सिंह चीमा चैटबॉट पर प्राप्त सूचना को ठोस पुलिस कार्रवाई में बदलने की दर 32 प्रतिशत तक पहुँच गई है ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान में 16,322 एनडीपीएस मामले, 25,552 गिरफ्तारियां, बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं की बरामदगी हुई