कोड ऑफ कंडक्ट लागू, 11 कॉलेजों में भी होने है साथ में चुनाव, हिंसा रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
चंडीगढ़, 22 अगस्त। आखिरकार ट्राईसिटी में स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी और शहर के 11 कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव 3 सितंबर को कराने का ऐलान कर दिया गया। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 27 अगस्त को शुरु होगी।
यह जानकारी पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट सेंटर में डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रोफेसर अमित चौहान ने दी। यहां काबिलेजिक्र है कि यूनियन के चुनाव से पहले ही यूनिवर्सिटी प्रशासन हिंसा की आशंका को देखते हुए सतर्क है। इस बार पीयू कैंपस में कार रैली पूरी तरह से बैन कर दी गई है। साथ ही बिना स्टिकर के कोई भी गाड़ी कैंपस में प्रवेश नहीं कर पाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आचार संहिता को भी लागू कर दिया है। अब कैंपस में किसी को भी किसी प्रकार का प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
दूसरी तरफ, पुलिस प्रशासन भी चुनावों को देखते हुए मुस्तैद हो गया। यहां काबिलेजिक्र है कि कभी नामी गैंगस्टर रुपिंदर गांधी के नाम पर बना स्टूडेंट यूनियन का ग्रुप यूनिवर्सिटी के चुनावों में खास दखल रखता था। गांधी के कत्ल हो जाने के बावजूद उनके चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा तक अनगिनत स्टूडेंट प्रशंसक आज भी उस ग्रुप को जिंदा रखे हुए। समाजसेवी के तौर पर मशहूर गांधी के कत्ल के बाद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के ग्रुप ने यूनिवर्सिटी के चुनावों में दखलंदाजी शुरु कर दी थी। ऐसे में कहीं ना कहीं पुलिस आशंकित है कि यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के कैंपस में चुनाव के दौरान हिंसा हो सकती है।
यह है चुनाव का शैड्यूल :
27 अगस्त को सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक नामांकन प्रक्रिया होगी। सुबह 10.35 बजे नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। दोपहर 12 बजे उम्मीदवारों की प्रारंभिक सूची संबंधित विभागों में प्रदर्शित की जाएगी। दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी। इसके बाद 28 अगस्त को सुबह 10 बजे चुनाव मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी होगी। सुबह 10.30 से 12 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया होगी। दोपहर बाद 2.30 बजे फाइनल उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। जबकि 3 सितंबर को सुबह 9.30 बजे से मतदान होगा।