चंडीगढ़ : वाहन चोर गैंग के छह मेंबर अरेस्ट, 14 बाइक और स्कूटी बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चिंताजनक पहलू : नशे के आदी आरोपी दाखिल हो गए क्राइम की दुनिया में, पहले से कई केस दर्ज

चंडीगढ़, 14 जुलाई। ट्राई सिटी में घरों के बाहर और पार्क में खड़े वाहनों को चोरी करने वाले गैंग को क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया। इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनसे पास से पुलिस ने चोरीशुदा सात स्कूटी और सात बाइक फिलहाल बरामद कर ली हैं।

इस मामले में एसपी जसवीर सिंह ने बताया कि आरोपी पहले रेकी करते थे, कि कौन सा वाहन कहां खड़ा है और कब उसका चालक आता है और कब जाता है। रेकी के बाद आरोपी वाहन को चोरी कर लेते थे। अधिकतर आरोपी नशे के आदी हैं और पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं। ये लोग पार्किंग एरिया और रिहायशी इलाकों से मास्टर चाबी की मदद से गाड़ियां चुराते थे। खासकर स्कूटी के लॉक तोड़ने में ये माहिर हैं।

पुलिस जांच में सामने आया कि चोरी की गई गाड़ियों का उपयोग ये लोग नशे की तलाश, इलाके की रेकी और ट्रैफिक चालान से बचने के लिए करते थे। अधिकतर गाड़ियों की नंबर प्लेटें तोड़ दी जाती थीं, ताकि पहचान ना हो सके। अब क्राइम ब्रांच उनका पता कर रही है जहां से ये आरोपी ड्रग्स लेकर लाते थे।

आरोपियों के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी चोरी के वाहन किस स्क्रैप डीलर को बेचते थे, उनका पता पुलिस लगा रही है। जल्द ही स्क्रैप डीलर भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

————-

Leave a Comment