बोले पूर्व रेल मंत्री, वोटर लिस्ट गायब, जिम्मेदारी कौन लेगा, युवाओं से आगे आने की अपील
चंडीगढ़, 21 सितंबर। चंडीगढ़ की सियासत में एक बार फिर हलचल पैदा होने के आसार हैं। दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल काफी समय बाद एकाएक एक्टिव हो गए।
बांसल ने वोटर लिस्ट गायब होने के मामले पर केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल उठाते कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहले ही यह मुद्दा उठा चुके हैं। महाराष्ट्र और कर्नाटक में वोटर लिस्ट गायब कर दी गई, लेकिन आज तक इसकी जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली। उन्होंने कहा कि जो सरकार लोगों के वोट लिए बिना जीत जाती है, वह जनता की समस्याओं को कभी गंभीरता से हल नहीं कर सकती। यही वजह है कि आज लोगों के काम रुके हुए हैं और सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है।
बंसल ने एक निजी इंटरव्यू में बिना नाम लिए बीजेपी सरकार पर निशाना साधते कहा कि यह सरकार की जवाबदेही है कि वह लोगों को बताएं कि चुनावी समय पर वोटर लिस्ट आखिर कहां गायब हो गई। चुनाव में जीत-हार का फर्क जहां मामूली होता है, वहां पूरी ताकत झोंकी जाती है। जहां हार-जीत साफ दिखाई देती है, वहां पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जाती।
बंसल ने कहा कि जिस तरह राजीव गांधी ने 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनकर देश को तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ाया था, उसी तरह आज भी देश को युवाओं की जरूरत है। उन्होंने पाकिस्तान पर भी तीखा हमला बोलते कहा कहा कि भारत को हर देश के साथ बेहतर संबंध बनाने चाहिएं, लेकिन पाकिस्तान से नहीं।
————