चंडीगढ़ : पीजीआई में रोबोट से नसबंदी रिवर्स सर्जरी

चंडीगढ़ : पीजीआई में रोबोट से नसबंदी रिवर्स सर्जरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नसबंदी के बाद पुरुष बन सकेंगे पिता, देश में पहली बार दुर्लभ सर्जरी !

चंडीगढ़, 10 जुलाई। यहां पीजीआई ने देश में पहली बार एक खास रोबोटिक तकनीक से नसबंदी वापस जोड़ने वाली यानि वेसोवासोस्टॉमी की सर्जरी की है। यह सर्जरी 9 जुलाई को 43 साल के एक शख्स की हुई, जिसने कुछ साल पहले नसबंदी कराई थी। हालांकि अब दोबारा संतान चाहता था।

बताते हैं, डॉक्टरों के मुताबिक मरीज को सर्जरी के अगले दिन ही मरीज को छुट्टी दे दी और वह पूरी तरह ठीक है।

इस सर्जरी में डॉक्टरों ने खास रोबोट सिस्टम की मदद से नसबंदी के दौरान कट चुकी नसों को दोबारा जोड़ा। इस तकनीक से बेहद बारीकी से, बाल से भी पतली सूई और धागे से टांके लगाए जाते हैं, जिससे गलती की संभावना बहुत कम हो जाती है।

सर्जरी यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टरों में डॉ. आदित्य शर्मा, डॉ. गिरधर बोरा और प्रो. रवि मोहन ने की, उनके साथ उनकी टीम ने सहयोग किया। इस सर्जरी को वेसोवासोस्टॉमी कहते हैं। यह तब की जाती है जब कोई पुरुष नसबंदी करवाने के बाद दोबारा पिता बनना चाहता है। पहले यह ऑपरेशन माइक्रोस्कोप से होता था, लेकिन अब पहली बार भारत में रोबोट से यह सर्जरी हुई है।

————-

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया