नसबंदी के बाद पुरुष बन सकेंगे पिता, देश में पहली बार दुर्लभ सर्जरी !
चंडीगढ़, 10 जुलाई। यहां पीजीआई ने देश में पहली बार एक खास रोबोटिक तकनीक से नसबंदी वापस जोड़ने वाली यानि वेसोवासोस्टॉमी की सर्जरी की है। यह सर्जरी 9 जुलाई को 43 साल के एक शख्स की हुई, जिसने कुछ साल पहले नसबंदी कराई थी। हालांकि अब दोबारा संतान चाहता था।
बताते हैं, डॉक्टरों के मुताबिक मरीज को सर्जरी के अगले दिन ही मरीज को छुट्टी दे दी और वह पूरी तरह ठीक है।
इस सर्जरी में डॉक्टरों ने खास रोबोट सिस्टम की मदद से नसबंदी के दौरान कट चुकी नसों को दोबारा जोड़ा। इस तकनीक से बेहद बारीकी से, बाल से भी पतली सूई और धागे से टांके लगाए जाते हैं, जिससे गलती की संभावना बहुत कम हो जाती है।
सर्जरी यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टरों में डॉ. आदित्य शर्मा, डॉ. गिरधर बोरा और प्रो. रवि मोहन ने की, उनके साथ उनकी टीम ने सहयोग किया। इस सर्जरी को वेसोवासोस्टॉमी कहते हैं। यह तब की जाती है जब कोई पुरुष नसबंदी करवाने के बाद दोबारा पिता बनना चाहता है। पहले यह ऑपरेशन माइक्रोस्कोप से होता था, लेकिन अब पहली बार भारत में रोबोट से यह सर्जरी हुई है।
————-