चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी परीक्षा छूटने वाले स्टूडेंट्स को मौका देगी पढ़ाई पूरी करने का

चंडीगढ़ :पंजाब यूनिवर्सिटी परीक्षा छूटने वाले स्टूडेंट्स

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे 16 जुलाई से, साल 2014 के बाद वाले स्टूडेंट्स ही कर सकेंगे आवेदन

चंडीगढ़, 10 जुलाई। यहां स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी पुराने स्टूडेंट्स को फिर से पढ़ने का मौका देगी। इनमें वह शामिल हैं, जो किसी वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए थे या जिनकी परीक्षाएं छूट गई थीं।

जानकारी के मुताबिक यह गोल्डन चांस उन सभी छात्रों के लिए है, जिन्होंने साल 2014 से बाद में यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था। हालांकि उनके पास दोबारा पढ़ने का अब कोई और मौका नहीं बचा था। इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म 16 जुलाई से शुरू होंगे और सभी फॉर्म ऑनलाइन ही भरे और जमा किए जाने हैं।

बताते हैं कि परीक्षा देने के हकदार स्नातक, स्नातकोत्तर और प्रोफेशनल कोर्स के छात्र होंगे। जिनका विषम सत्र यानि पहला, तीसरा, पांचवां, सातवां या नौवां समेस्टर छूट गया हो। इसके अलावा जिन छात्रों की कम्पार्टमेंट, सुधार, अपूर्ण, या प्रैक्टिकल छूटे हों। विषम सत्र की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2025 में होगी। सम सत्र की परीक्षा मई 2026 में होगी। सभी परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ली जाएंगी। स्नातक के लिए फीस 7,500 प्रति समेस्टर तोस्नातकोत्तर/प्रोफेशनल कोर्स के लिए 15,000 प्रति समेस्टर होगी। हालांकि एससी और एसटी वर्ग के छात्रों को फीस में 50% छूट मिलेगी।

——–

 

 

 

 

 

Leave a Comment