watch-tv

चंडीगढ़ : पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में, मां ने कंट्रोल रुम में अपहरण की शिकायत कर दी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मची रही अफरातफरी, बाद में चोरी के मामले में पकड़े युवक को पुलिस ने छोड़ दिया

चंडीगढ़ 2 जनवरी। यहां कजहेड़ी एरिया में रात को युवक के अपहरण की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही ऑपरेशन सेल, जिला अपराध प्रकोष्ठ, अपराध शाखा और सेक्टर-36 थाना पुलिस मौके पर दौड़ी।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को जांच में पता चला कि मौलीजागरां थाने के मुलाजिम चोरी के मामले में एक युवक को पकड़ने आए थे। जांच के बाद शक के आधार पर पकड़े युवक को छोड़ दिया गया। दरअसल मौलीजागरां एरिया के विकास नगर में एक कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति का पर्स चोरी हुआ था। उसमें एक एटीएम था, जिसमें से लगभग एक लाख रुपये निकाल लिए गए।

जब मौलीजागरां थाने की पुलिस ने जांच की तो पता चला कि जीरकपुर से एटीएम से एक लाख रुपये निकले हैं। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले में तीसरे आरोपी की तलाश थी। पुलिस को पता चला कि तीसरा आरोपी कजहेड़ी में है।

इसके बाद मौलीजागरां थाने के मुलाजिमों ने कजहेड़ी में छापेमारी कर युवक करन को हिरासत में लिया। उसकी मां बबीता को लगा कि कुछ लोग उसके बेटे का अपहरण कर रहे हैं। इसके बाद घबराकर महिला ने 112 नंबर पर कॉल कर दी। इस दौरान कजहेड़ी में जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद मौलीजागरां थाना पुलिस ने जांच कर उसे छोड़ दिया।

सूत्रों के मुताबिक जांच के लिए युवक को उठाने से पहले संबंधित थाने में इसकी जानकारी नहीं दी गई थी। उस युवक को मौलीजागरां थाने में पहुंचने से पहले ही छोड़ दिया गया। अब इलाके में चर्चाएं हो रही हैं कि अगर वह युवक चोरी के केस में शामिल नहीं था तो उसे उठाया क्यों था। अगर वह केस में शामिल था तो फिर पुलिस ने उसे छोड़ क्यों दिया।

———–

Leave a Comment