चंडीगढ़ पुलिस ने किया रेड अलर्ट, अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पहलगाम आतंकी हमले के बाद ट्राई-सिटी में पुलिस—प्रशासन भी मुस्तैद

चंडीगढ़, 25 अप्रैल। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते यूटी पुलिस भी मुस्तैद है। वीरवार आधी रात को यूटी पुलिस ने रेड-अलर्ट जारी कर एकाएक सुरक्षा बढ़ा दी गई।

गौरतलब है कि पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया भी शहर की सुरक्षा की सुरक्षा को लेकर निर्देश दे चुके हैं। चंडीगढ़ में अति-संवेदनशील क्षेत्रों के अलावा प्रमुख संस्थानों के इर्द-गिर्द सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को भी अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के आदेश दिए हैं।

पुलिस ने प्रमुख बाजारों, मॉल, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन सहित अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष तलाशी और जांच अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना था। इसके साथ ही, सभी बाहरी सीमा नाकों पर चौबीसों घंटे संदिग्ध वाहनों की गहन जांच शुरू की गई। यूटी पुलिस की ओर से 1262 वाहनों की तलाशी लेकर 24 चालान जारी किए। साथ ही दस्तावेज नहीं होने के चलते 25 वाहन जब्त भी किए।

एसएसपी कंवरदीप कौर के मुताबिक प्रशासक के साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर मीटिंग हुई थी। इसमें पाक बॉर्डर पर चल रहे तनाव को देखते हुए शहर में भी अलर्ट जारी किया है।

————

Leave a Comment