चंडीगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर राम रतन सस्पेंड, शुरु हो गई विभागीय जांच

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सीबीआई पहले ही कर चुकी केस दर्ज, चंडीगढ़ पुलिस में स्पेशल सिक्योरिटी में ड्यूटी थी आरोपी इंस्पेक्टर की

चंडीगढ़ 27 फरवी। सिटी ब्यूटीफुल में पुलिस में स्पेशल सिक्योरिटी ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर राम रतन को सस्पेंड कर दिया गया। अब उनकी पोस्टिंग पुलिस लाइन में कर दी गई है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक इस जांच की जिम्मेदारी डीएसपी वेंकटेश को सौंपी गई है। जो जल्द ही मामले की पूरी रिपोर्ट बनाकर चंडीगढ पुलिस के सीनियर अफसरों को सौपेंगे। पता चला है कि जिस मामले यह कार्रवाई की गई, उसकी जांच काफी समय से की जा रही थी। दरअसल राम रतन वर्ष 1997 में चंडीगढ़ पुलिस में बतौर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती हुए थे।

सूत्रों की मानें तो इंस्पेक्टर राम रतन को एसएचओ रहते हुए एक्साइज एक्ट के एक मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों द्वारा भेजी गई जांच रिपोर्ट में उनकी सुपरविजन में कमी पाई गई थी। रिपोर्ट में कहा गया कि एसएचओ रहते हुए उन्होंने केस में गंभीर लापरवाही की, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। इंस्पेक्टर राम रतन पर पहले भी गंभीर आरोप लग चुके हैं। सीबीआई ने उनके खिलाफ पहले से ही एक केस दर्ज कर रखा है, जिसमें उन पर सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप है। इस मामले में हाईकोर्ट ने किसी भी तरह की कार्रवाई पर रोक लगा रखी है और सुनवाई जारी है।

कुछ समय पहले ही इंस्पेक्टर राम रतन को एसएचओ थाना 31 के पद से हटाया गया था। तब उनकी ट्रांसफर को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी। अब सस्पेंशन की इस कार्रवाई ने एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ला दिया है।

————-

 

 

Leave a Comment