चंडीगढ़ पुलिस ने काबू किए दो अंतर्राष्ट्रीय इमिग्रेशन ठग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आरोपियों ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के साजिशकर्ता गैंगस्टर अनमोल और थापन के बनवाए थे फर्जी पासपोर्ट

चंडीगढ़, 7 अगस्त। स्थानीय पुलिस ने दो अंतर्राष्ट्रीय ठग काबू किए हैं। जिन्होंने नामी पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की साजिज में शामिल अनमोल बिश्नोई और सचिन थापन के फर्जी पासपोर्ट बनवाए थे।

जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस स्टेशन सैक्टर 34 में दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उनको इंस्पेक्टर सतिंदर सिंह की अगुवाई में पकड़ा। इस गिरोह ने दर्जनों लोगों से वीजा और विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों की ठगी की है। आरोपी अरजीत के खिलाफ पहले से 8 आपराधिक केस दर्ज हैं और हरमीत के खिलाफ 5 केस दर्ज हैं। आरोपी पंजाब के कपूरथला की बाबा नामदेव कॉलोनी निवासी हैं। हरमीत फर्जी पासपोर्ट, वीजा, आधार कार्ड, वोटर आईडी, शैक्षणिक प्रमाणपत्र बनाने में माहिर है। वहीं अरजीत फर्जी दस्तावेजों के आधार पर इमिग्रेशन ठगी में माहिर है।

पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने वैसे तो काफी अपराधियों को फर्जी दस्तावेजों पर विदेश में भेजा है। लेकिन इन दोनों ने पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के साजिशकर्ताओं अनमोल बिश्नोई और सचिन थापन के पहले फर्जी दस्तावेज तैयार किए और फिर उनका फर्जी पासपोर्ट बनवा दिया। फिर किसी को भनक ना लगे, बड़ी चालाकी से विदेश भेज दिया। जांच में सामने आया कि आरोपी अरजीत कुमार पहले भी दिल्ली की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है और फिलहाल बेल पर बाहर था। आरोपियों के खिलाफ मनजीत सिंह, निवासी कैथल ने लाखों रुपये ठगने की शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने जांच कर आरोपियों को काबू किया।

———-

Leave a Comment