नशा पंजाब से लाकर करते थे सप्लाई, बैग में छिपाकर एक्टिवा पर जाते पुलिस ने दबोचा
चंडीगढ़, 21 सितंबर। यहां यूटी पुलिस के ऑपरेशन सैल की टीम ने गांजा और हेरोइन तस्करी के तीन आरोपियों को अरेस्ट किया। इन आरोपियों से दो अलग-अलग मामलों में कुल 9 किलो 570 ग्राम गांजा और 90.69 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
जानकारी के मुताबिक एसपी गीतांजलि खंडेलवाल के निर्देश पर इंस्पेक्टर रणजीत सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपियों को पकड़ा। दो आरोपी जिला मोहाली के मुंडी खरड़ निवासी राजत और कुलवंत हैं। तीसरा आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। साल 2017 और 2021 में पंजाब में उस पर आबकारी एक्ट और रेप का मामला दर्ज हैं। अब उसे 90.69 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया।
ऑपरेशन सेल ने गांव मलोया की गवाला कॉलोनी रोड के टी-पॉइंट के पास नाका लगाया। इसी दौरान स्कूटी पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे। जांच के दौरान दोनों के पास सफेद प्लास्टिक बैग मिले। जब पुलिस ने उन्हें चेक किया तो तलाशी के दौरान राजत से 4 किलो 840 ग्राम गांजा और कुलवंत से 4 किलो 730 ग्राम गांजा बरामद हुआ। कुल 9 किलो 570 ग्राम गांजा जब्त किया गया।
वहीं, ऑपरेशन सेल की दूसरी टीम ने बीएसएनएल टर्न, मनीमाजरा के पास से एक तस्कर को पकड़ा। आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, निवासी पटियाला, पंजाब का है।
उसके कब्जे से 90.69 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे हेरोइन पंजाब से लेकर आते हैं और इसे चंडीगढ़ के अलग-अलग सैक्टरों में सप्लाई करते हैं। अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि तस्कर चंडीगढ़ में कहां-कहां और किसे सप्लाई करते थे। इसके अलावा पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इसकी सप्लाई चंडीगढ़ पुलिस क्लब में तो नहीं हो रही थी।
———–