चंडीगढ़ : पुलिस ने महिलाओं को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग देने की मुहिम चलाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मनीमाजरा से शुरुआत, एसएसपी कंवरदीप कौर ने बढ़ाया हौंसला, जरूरत पड़ने पर महिलाएं खुद सिखाएं सबक

चंडीगढ़,,  11 सितंबर। सिटी ब्यूटीफुल में अपराधियों की एक्टिविटी बढ़ने से चिंतित पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गया है। खासतौर पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और स्नैचिंग जैसी वारदातें रोकने को अब चंडीगढ़ पुलिस ने महिलाओं व छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने की मुहिम शुरु की ही।
जानकारी के मुताबिक मुहिम की शुरुआत मनीमाजरा से की है। जिसमें बताया जा रहा है कि जब घर से बाहर निकलें तो अपने साथ लाल मिर्च पाउडर रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सके। इस मुहिम को लेकर एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि इसका मकसद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। ताकि वे जरूरत पड़ने पर मनचलों का सामना कर उन्हें सबक सिखा सकें। इसलिए उन्हें सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही है।
इसके अलावा उन्हें बताया जा रहा है कि अगर ये दोनों चीजें भी उनके पास नहीं हैं, तो उन्हें सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही है कि किस तरह से मनचलों को पकड़कर नीचे गिरा देना है। एसएसपी कंवरदीप कौर शहर के अलग-अलग स्कूलों में भी जाती हैं, जहां पर वे छोटे स्कूली बच्चों को सेल्फ डिफेंस के बारे में बताती हैं।

Leave a Comment