चंडीगढ़ : आठ साल की बच्ची से दरिंदगी, नाबालिग आरोपी पुलिस ने किया काबू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दो दिन में दूसरी शर्मनाक घटना, लोगों में दहशत

चंडीगढ़ 10 दिसंबर। यहां आइटी पार्क थाना क्षेत्र में दूसरे दिन हैवानियत वाली घटना को अंजाम दिया गया। एक आठ साल की बच्ची से कथित तौर पर छेड़छाड़ व दुष्कर्म  का मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मामले में एक नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया है। आईटी पार्क थाना पुलिस को सोमवार रात रेप की घटना की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर आईटी पार्क थाना प्रभारी जुलदान सिंह और सीएफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया।

बताते हैं कि पुलिस ने पीड़ित बच्ची का मनीमाजरा हॉस्पिटल में मेडिकल करवाया। जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है। बता दें कि इसके पहले भी आईटी पार्क थाना क्षेत्र में रविवार शाम को तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली 8 साल की बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। आरोपी ने घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया था।

———–