पहले 3.69 करोड़ की प्रोपर्टी की फ्रीज, तीनों आरोपियों को एक साल तक नहीं मिलेगी जमानत
चंडीगढ़, 5 जुलाई। ट्राई-सिटी में भी पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है। चंडीगढ़ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने पहले तीन ड्रग तस्करों की 3.69 करोड़ से अधिक की संपत्ति फ्रीज कराई थी। अब एक और लिस्ट तैयार की जा रही है, जिसमें शहर और बाहर के कई ड्रग तस्कर शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने नशे की कमाई से चंडीगढ़ के अलावा अन्य राज्यों में भी प्रॉपर्टी बना रखी हैं। पुलिस अब उनकी संपत्तियों की जांच कर रही है। इनसे जुड़े दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं। पहले ड्रग पेडलरों की संपत्ति अटैच कर फ्रीज करने की कार्रवाई एसपी क्राइम जसबीर और डीएसपी धीरज की अगुवाई में हुई थी। पहले इन्हें असम के डिब्रूगढ़ स्थित सेंट्रल जेल भेजने की तैयारी थी, लेकिन बाद में इन्हें चंडीगढ़ जेल में ही रखा गया। कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक इनको एक साल तक जमानत नहीं मिल सकती है।
चंडीगढ़ पुलिस के मुताबिक पहले पकड़े गए तस्करों में बुड़ैल का मो. इम्तियाज, हरियाणा के अंबाला निवासी गगन उर्फ गगन चावला और पंजाब के मानसा निवासी सुखप्रीत सिंह उर्फ प्रदीप के मामले में कई सहयोगी पकड़े गए थे। दूसरे मामले में पंजाब के मोगा निवासी विक्रमजीत सिंह, मोहाली सेक्टर 91 निवासी अवनीत और फिरोजपुर निवासी लवप्रीत सिंह के मामले में फिरोजपुर जिले के गांव लालूवाला के कृष्ण सिंह और निशान सिंह भी शामिल थे। तीसरे मामले में मोहाली की एरो विस्टा रिवर डेल सोसाइटी के निवासी गगनदीप सिंह कंग और पंजाब के मानसा निवासी पंकज कुमार के मामले में कुल एक करोड़ 35 लाख की संपत्ति फ्रीज की गई।