चंडीगढ़ : पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट जाने के लिए वन वे लागू, रॉक गार्डन टर्न से होगी एंट्री, सिर्फ जजों को छूट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

वाहन चालकों को मिलेगी जाम से राहत, औसतन 15 हजार वाहन हाईकोर्ट की तरफ जाते हैं रोजाना

चंडीगढ/19 सितंबर। अब ट्राईसिटी में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट जाने के लिए वन-वे लागू हो गया है। रॉक गार्डन टर्न से हाईकोर्ट की तरफ वाहनों की एंट्री होगी। यहां से वकील, केसों की सुनवाई के लिए आने वाले लोग और हाईकोर्ट का स्टाफ प्रवेश करेगा। सिर्फ हाईकोर्ट के जज ही सेक्रेटेरिएट चौक से जा सकेंगे।
विधानसभा और सचिवालय के वाहन भी जा सकेंगे :
विधानसभा और सेक्रेटेरिएट जाने वाले वाहन भी सेक्रेटेरिएट चौक से जा सकेंगे। यहां गौरतलब है कि हाईकोर्ट के करीब साढ़े 14 हजार वकील, जज, स्टाफ और केस की सुनवाई के लिए आने वाले लोगों के लगभग 15 हजार वाहन रोजाना आते हैं। इससे लंबा जाम लगता था। हाईकोर्ट तक पहुंचने में आधे घंटे से एक घंटा तक लगता था। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक रॉक गार्डन टर्न से हाईकोर्ट जाने वाली सड़क को पूरी तरह खाली कराया है। पहले यहां दोनों तरफ वाहन खड़े रहते थे, जिससे जाम की स्थिति बनती थी। पहले सेक्रेटेरिएट चौक, ओल्ड बैरिगेड चौक और अन्य रास्तों से हाईकोर्ट, विधानसभा और सेक्रेटेरिएट जाने और आने के लिए गाड़ियां आती थीं। कई जगहों से वाहन आने से लंबा जाम लगता था।
ट्रैफिक पुलिस ने प्रशासन को हाईकोर्ट रोड की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को सुझाव दिए हैं। इनमें से एक सुझाव है कि सेक्रेटेरिएट चौक और ओल्ड बैरिगेड चौक के बीच डिवाइडर बनाया जाए। चूंकि यह सड़क सिंगल है, रोजाना रॉन्ग साइड से वाहन निकलते थे, जिससे हादसे का खतरा रहता था।

Leave a Comment

पंजाब सरकार अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों के मुद्दों के समाधान के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है: हरपाल सिंह चीमा वित्त मंत्री ने संयुक्त कार्रवाई समिति के साथ बैठक के दौरान सामाजिक न्याय और समानता के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई

पंजाब सरकार अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों के मुद्दों के समाधान के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है: हरपाल सिंह चीमा वित्त मंत्री ने संयुक्त कार्रवाई समिति के साथ बैठक के दौरान सामाजिक न्याय और समानता के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई