चंडीगढ़ : अब पीजीआई प्रशासन को ठेका प्रथा पर सशर्त छूट मिली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

साल 2026 तक लागू रहेंगे नियम, जॉइंट एक्शन कमेटी ने किया इसका विरोध

चंडीगढ़ 7 दिसंबर। यहां पीजीआई प्रशासन द्वारा ठेका प्रथा समाप्ति अधिसूचना से छूट की मांग पर केन्द्रीय सलाहकार ठेका श्रमिक बोर्ड में सुनवाई हुई। पीजीआई ने 2027 तक छूट की अपील की थी, जिसे जॉइंट एक्शन कमेटी ने साजिश बताते हुए विरोध किया। बोर्ड ने 13 जनवरी, 2024 से 12 जनवरी, 2026 तक सशर्त यह छूट दी है।

जानकारी के मुताबिक इस छूट के तहत पीजीआई प्रशासन को सेम एंड सिमिलर वेज नियम 25 के तहत कर्मियों को समान वेतन और बकाया एरियर्स देना अनिवार्य होगा। जॉइंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन अश्विनी मुंजाल ने कहा कि ठेकेदारी प्रथा खत्म करने के लिए प्रशासन स्थायी पोस्ट सृजित करने की योजना पर भी अमल करे। बोर्ड ने पीजीआई प्रशासन से पूछा कि जब 12 दिसंबर, 2014 की अधिसूचना लागू है और उच्च न्यायालय ने ठेका प्रथा पर रोक नहीं लगाई है तो बिना छूट के ठेका प्रथा कैसे जारी रही।

प्रशासन पर सेम एंड सिमिलर वेज की शर्तें ना मानने का आरोप लगाते हुए बोर्ड ने इसे वर्कर्स को परेशान करने और अपने ऊपर वित्तीय बोझ बढ़ाने का कारण बताया। अश्विनी मुंजाल ने कहा कि बोर्ड को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पीजीआई प्रशासन बकाया एरियर्स जारी करे और भविष्य में कर्मियों की मांगों को टालने की रणनीति ना अपनाए। साथ ही स्थायी पोस्ट सृजित करने के लिए स्टेंडिंग फाइनेंस कमेटी में लिए निर्णयों को अमल में लाया जाए। बोर्ड ने स्पष्ट किया कि यह छूट 12 जनवरी 2026 तक सीमित रहेगी और यदि शर्तों का पालन नहीं किया, तो कार्रवाई की जाएगी। पीजीआई प्रशासन को अगले दो वर्षों में अधिसूचना के नियमों के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी।

————-

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित