जनता पर नया बोझ, पहले 15 मिनट होंगे फ्री पार्किंग, हर 4 साल में चार्ज बढ़ाने की योजना
चंडीगढ़ 29 मार्च। सिटी ब्यूटीफुल में नगर निगम प्रशासन लगातार जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ाने वाले प्रस्ताव पारित कर रहा है। अब निगम पार्किंग के चार्ज बढ़ाएगा।
जानकारी के मुताबिक नगर निगम ने इसकी तैयारी की ली है। हालांकि इस दौरान शुरू के 15 मिनट की पार्किंग फ्री होगी। यह सेवा केवल निजी गाड़ियों के लिए होगी। कॉमर्शियल वाहन चालकों को प्रवेश के साथ ही किराया देना होगा। इसके अलावा नया पार्किंग शुल्क करीब 40 फीसदी तक महंगा हो जाएगा। इसमें 4 घंटे के लिए दो पहिया खड़ी करने के लिए अब 7 रुपये की जगह 10 और 4 पहिया के लिए 14 की जगह 20 रुपये देने होंगे। जबकि निजी कार के लिए 14 रुपये की जगह 20 रुपये देने होंगे। इस दौरान अब हर साल रेट बढ़ेगा।
नगर निगम के सदन में इसको लेकर एजेंडा भी रख दिया गया था। लेकिन इस पर चर्चा नहीं हो पाई। निगम तीन माह के अंदर न्यू पार्किंग नीति को लागू कर देगा। मौजूदा समय पार्किंग से नगर निगम को करीब 1 करोड़ 5 लाख रुपये तक की आय हो रही है। इसमें उनका खर्च करीब 65 से 70 रुपये तक पहुंच रहा है। ऐसे में निगम को करीब हर महीने करीब 35 लाख रुपये का मुनाफा हो रहा है। नये नियमों के बाद यह मुनाफा प्रति महीने के हिसाब से करीब एक करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। चंडीगढ़ में अलग-अलग पार्किंग को मिलाकर करीब 15 हजार गाड़ियों को पार्क करने की जगह है।
————