पहले 21 अगस्त को होने वाली मीटिंग कर दी थी रद, नए प्रशासक कटारिया की उपस्थिति में पहली मीटिंग
चंडीगढ़ 24 अगस्त। स्थानीय नगर निगम की मीटिंग 27 अगस्त को होगी। पहले यह मीटिंग 21 अगस्त को होने वाली थी, लेकिन किसी प्रशासनिक कारणों से इसे रद कर दिया गया था।
जानकारी के मुताबिक 21 तारीख को भेजे प्रस्तावों पर ही इस मीटिंग में चर्चा होनी है। इसमें कुछ हाउस की तरफ से टेबल एजेंडे लाए जा सकते हैं। नगर निगम की कमिश्नर आनंदिता मित्रा ने अपना कार्यभार छोड़ दिया है। अभी चंडीगढ़ के डीसी विनय प्रताप सिंह के पास ही निगम कमिश्नर का अतिरिक्त कार्यभार है। उनकी देखरेख में ही यह मीटिंग होनी है। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में बीजेपी की तरफ से फ्री बिजली और पानी का मुद्दा उठाया जाएगा।
जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी द्वारा शहर में नीड बेस्ट चेंज पॉलिसी, मेट्रो रेल लाइन सहित दूसरे मुद्दे उठाए जाएंगे। जिनको सांसद मनीष तिवाड़ी की तरफ से संसद में उठाया गया था। हालांकि सरकार ने इन सभी मुद्दों को सिरे से खारिज कर दिया था। अब नगर निगम की बैठक में इन मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। चंडीगढ़ के नव-नियुक्त प्रशासक गुलाब चंद कटारिया की मौजूदगी में नगर निगम की यह पहली बैठक होने वाली है। इससे पहले बनवारी लाल पुरोहित चंडीगढ़ के प्रशासक होते थे। विपक्ष का आरोप है कि उनकी तरफ से चंडीगढ़ के कई प्रस्ताव रोके गए हैं। इसमें चंडीगढ़ में दोपहिया वाहनों की फ्री पार्किंग, 20000 लीटर पानी और फ्री बिजली का मुद्दा शामिल है।
———-