चंडीगढ़ : कम्युनिटी सेंटर में ड्यूटी पर शराब पीते चार कर्मचारी नगर निगम कमिशनर ने नौकरी से निकाले

चंडीगढ़ : कम्युनिटी सेंटर में ड्यूटी पर शराब पीते चार कर्मचारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सभी इंजीनियरों को कम्युनिटी सेंटर पर कड़ी निगरानी रखने की हिदायत

चंडीगढ़, 10 जुलाई। यहां नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने शहर कम्युनिटी सेंटरों पर नजर रखने के लिए एरिया के सभी इंजीनियर को आदेश दिए हैं। साथ ही कहा कि अगर कम्युनिटी सेंटर में कोई गलत गतिविधि करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ तो कार्रवाई होगी। वहीं उसके सीनियर अफसर की भी जांच की जाएगी, जिसे उसकी निगरानी रखने का जिम्मा दिया गया है।

यहां बता दें कि बुधवार को नगर निगम के चार आउटसोर्स कर्मचारी सैक्टर-25 के कम्युनिटी सेंटर के अंदर शराब पीते पकड़े गए थे। जिसके बाद निगम कमिश्नर अमित कुमार ने तुरंत एक्शन लेते हुए चारों को नौकरी से निकाल दिया। जहां निगम कमिश्नर ने खुद देर शाम अचानक दौरा किया था। आरोपी चारों कर्मचारी ड्यूटी के दौरान ही कम्युनिटी सेंटर के ऑफिस में बैठकर शराब पी रहे थे। आरोपी कर्मचारियों में सैक्टर-16 के शांति कुंज में बागवानी विंग के शक्ति और गुरजीत और सब डिवीजन नंबर-4 में बीएंडआर विंग में काम करने वाले रॉबिन और अजय कुमार शामिल हैं।

कम्युनिटी सेंटर की देखभाल की जिम्मेदारी देख रहे जूनियर इंजीनियर को भी कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। उन्हें अगर समय पर सही जवाब नहीं मिला तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।

———-