पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में होगा प्रोग्राम, पीएम के दौरे की तैयारियां शुरु
चंडीगढ़ 11 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिसबंर को यहां आएंगे। सिटी ब्यूटीफुल में उनका यह दौरा ‘खास’ रहेगा। दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 4 अगस्त को घोषणा की थी कि जिस दिन चंडीगढ़ के सभी थानों में 100 प्रतिशत तीन नए आपराधिक कानून लागू हो जाएंगे, प्रधानमंत्री खुद यहां आकर लोगों को रिटर्न-गिफ्ट देंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री का यह दौरा देश में लागू किए तीन नए आपराधिक कानूनों की समीक्षा से संबंधित है।
जानकारी के मुताबिक पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां भी शुरु हो गई हैं। मोदी का यह विशेष कार्यक्रम सैक्टर-12 स्थित पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के एडमिन ब्लॉक के पास फुटबॉल ग्राउंड में होगा। इसे सुरक्षित बनाने को विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। आसपास की सड़कें चौड़ी की जा रही हैं, ताकि यातायात दुरुस्त रहे। यहां काबिलेजिक्र है कि पेक की अंदरूनी सड़कों को चौड़ा करने का कार्य पिछले कई वर्षों से लटका हुआ था, लेकिन पीएम के दौरे के चलते इन्हें बनाने का काम शुरू हो गया। हालांकि, अभी सिर्फ उस तरफ की सड़कें बनेंगी, जहां पीएम को आना है।
———–