पोस्ट डाल गैंगस्टर गोल्डी बराड़-गोदारा ने लिखा, प्रोटेक्शन मनी नहीं दी तो धमाके कर कान ‘खोले’
चंडीगढ़ 26 नवंबर। यहां मंगलवार तड़के सैक्टर-26 में दो क्लबों के बाहर बम धमाकों की जिम्मेदारी लॉरेंस-गैंग ने ली है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इस बारे में सोशल मीडिया में पोस्ट डाल कहा कि धमाके की वजह प्रोटेक्शन मनी नहीं देना है।
यहां काबिलेजिक्र है कि धमाके वाले दो कल्बों में से एक सेविले बार एंड लाउंज क्लब के मालिकों में मशहूर रैपर बादशाह भी पार्टनर बताए जाते हैं। गोल्डी बराड़ के हवाले वाली सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि दोनों ब्लास्ट की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा लेते हैं। इन दोनों क्लबों के मालिकों को प्रोटेक्शन मनी के लिए मैसेज किया था। इन्हें हमारी कॉल की घंटी नहीं सुनाई दे रही थी। इनके कान खोलने के लिए यह धमाके किए।
गैंगस्टरों ने कहा कि जो भी हमारे कॉल्स को इग्नोर कर रहे हैं, वह समझ जाएं कि इससे भी कुछ बड़ा हो सकता है। हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले में कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की।
———–