किसानों को उकसाते पन्नू ने जारी किया मैसेज, पीएम को घेरो पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज आने पर
चंडीगढ़ 2 दिसंबर। यहां पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में 3 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने का कार्यक्रम है। इसके पहले खालिस्तानी-आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने आंदोलित किसानों को भड़काने की मंशा से फिर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक मैसेज जारी किया।
यहां काबिलेजिक्र है कि पन्नू अलगाववादी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस यानि ने एसएफजे का मुखिया है। उसने ताजा वीडियो में कहा कि पीएम मोदी 3 दिसंबर को चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में आ रहे हैं। किसानों बॉर्डर से उठो और प्रधानमंत्री का घेराव करो। इसी जगह से सियासी- सफर शुरू हुआ था और इसी जगह से उनके राजनीतिक सफर का अंत भी होगा। किल मोदी पॉलीटिक्स, नारा लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचो। हक लेने पड़ते हैं, मांगने से कुछ नहीं मिलता। हाथों में ताकत चाहिए, किसानों का ये कदम मोदी की राजनीतिक मौत का आगाज होगा। पंजाब की आजादी ही हल है। ना मोदी हिंदू, ना हिंदी, ना हिंदुस्तान, चंडीगढ़ बनेगा खालिस्तान।
उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार दोपहर से पहले करीब 11.30 बजे चंडीगढ़ पहुंचने का कार्यक्रम तय है। पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में उसी समय कार्यक्रम शुरू है, जो दोपहर 2 बजे तक चलेगा। जिसके बाद प्रधानमंत्री दिल्ली रवाना हो जाएंगे। जबकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चंडीगढ़ में ही रुककर पंजाब राज भवन पहुंचेंगे। दूसरी ओर, चंडीगढ़ में पीएम के दौरे को देखते हुए सोमवार से ही सुरक्षा-प्रबंध कड़े कर दिए गए। मंगलवार पीएम की रवानगी के बावजूद गृहमंत्री अमित शाह यही रहेंगे, लिहाजा सुरक्षा प्रबंधों में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
———–