अस्पताल की क्षमता 2000 बैड की होगी
चंडीगढ़ 23 नवंबर। प्रशासन ने सारंगपुर में दो हजार बैड वाले आधुनिक अस्पताल के निर्माण की मंजूरी दी है। दरअसल सैक्टर 48 वाले हास्पिटल समेत शहर के कई अस्पताल स्टाफ की कमी से जूझ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने सारंगपुर में अस्पताल की योजना को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में सेक्टर 48 और 53 में नई स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा की गई। यूटी प्रशासन ने हाल ही में जीएमसीएच-32 के लिए 74 पद स्वीकृत किए हैं। हालांकि सैक्टर 48 वाले अस्पताल में अभी भी मेडिकल प्रैक्टिशनर और सहायक कर्मियों समेत 245 पदों की आवश्यकता है।
यह अस्पताल सेक्टर 45, 46, 47, 49, 50, 51, जगतपुरा, फैदान, रामदरबार और मोहाली के निवासियों के लिए सेवाएं प्रदान करता है। साल 2018 में 28 करोड़ रुपये की लागत से 1.73 एकड़ भूमि पर बने इस अस्पताल में जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, पीडियाट्रिक्स और ऑर्थोपेडिक्स जैसी ओपीडी सेवाएं संचालित हो रही हैं।
अब सारंगपुर में 50.76 एकड़ भूमि पर पीजीआई का सैटेलाइट सेंटर बनेगा। जिसमें सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक और एमबीबीएस कॉलेज भी शामिल होंगे। इसके साथ ही स्क्रीनिंग ओपीडी की भी सुविधा होगी। वहीं यूटी प्रशासन ने सेक्टर 53 में ट्रॉमा सेंटर, कार्डियक सेंटर और नर्सिंग कॉलेज के लिए 9.6 एकड़ भूमि आवंटित की है। यहां लगभग 300 बिस्तरों की क्षमता का ट्रॉमा और कार्डियक सेंटर बनाया जाएगा।
———–