Listen to this article
जल स्तर अचानक बढ़ने से झील में आ गया मलबा, चलाई जा रही सफाई मुहिम
चंडीगढ़, 8 जुलाई। ट्राई-सिटी में मशहूर सुखना लेक के पानी लक्कड़-कूड़ा तैर रहे हैं। झील के पानी में गंदगी की वजह से लेक पर मंगलवार को बोटिंग भी बंद कर दी गई। साथ ही सफाई अभियान चलाया गया।
जानकारी के मुताबिक पहाड़ों पर भारी बारिश के चलते चंडीगढ़ में सुखना लेक का जलस्तर अचानक बढ़ गया। बारिश के पानी के साथ बड़ी मात्रा में गाद, सूखी लकड़ियां और अन्य मलबा भी लेक में आ गया। जिसके चलते लेक की सतह पर गंदगी फैल गई। अब यूटी प्रशासन ने वहां सफाई का काम शुरू किया गया है। वहीं सुरक्षा कारणों के चलते मंगलवार को बोटिंग सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी गई। लेक पर कर्मचारियों के अनुसार, जब तक गाद और लकड़ियां पूरी तरह से साफ नहीं हो जातीं, बोटिंग सेवा बहाल नहीं की जाएगी। यहां गौरतलब है कि सुखना लेक में तमाम टूरिस्ट बोटिंग करने के लिए आते हैं।
——