चंडीगढ़ : कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस के करीबी काली शूटर समेत पांच आरोपी किडनेपिंग केस में बरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जिला कोर्ट ने सुनाया फैसला, होटल संचालक आलम के अपहरण का मामला

चंडीगढ़ 11 दिसंबर। सिटी ब्यूटीफुल में होटल संचालक आलम का उसकी ही कार में अपहरण के मामले में जिला कोर्ट ने फैसला सुना दिया। इस मामले में कुख्यात गैंगस्टर के शूटर साथी रविंदर उर्फ काली समेत पांच आरोपी बरी हो गए।

गौरतलब है कि साल 2017 में यह मामला काफी सुर्खियों में था। बरी होने वालों में काली शूटर के अलावा अमनदीप उर्फ अमन, इस्लाम, कुलविंदर सिंह उर्फ लवली और मनमोहन उर्फ मोनी शामिल हैं। जिन्हें सात साल बाद जिला अदालत ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया। बताते हैं कि आरोपियों की ओर से उनके वकील ने अदालत में बहस के दौरान कहा कि आरोपियों के खिलाफ झूठा केस दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता भी बार-बार अपने बयान बदल रहा था। अभी तक किसी तरह की कोई रिकवरी भी पुलिस नहीं कर सकी। यहां तक कि स्कार्पियो कार ही रिकवर नहीं कर सकी। इस मामले में सैक्टर 36 थाने की पुलिस ने काली शूटर व अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस वारदात में शामिल स्कार्पियो कार को सात साल बाद भी ढूंढ नहीं पाई। बुड़ैल निवासी मोहम्मद कलाम उर्फ आलम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 8 दिसंबर 2017 को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि काली शूटर उससे मिलना चाहता है। वह घबराकर अपने दोस्त की स्कार्पियो कार लेकर सेक्टर-42 की लेक पर पहुंच गया। जहां 4-5 लड़कों ने उसे पास जंगल इलाके में ले जाकर मारपीट की और उसे गाड़ी से बाहर फेंक गए। उन्होंने कहा कि कल दो लाख रुपए लेकर आना, तभी उसे उसकी कार मिलेगी। अगले दिन वह दोबारा उन लड़कों से मिला और उन्हें 50 हजार रुपए दे दिए। आरोपी उससे 50 हजार रुपये भी ले गए और उसकी कार भी उसे नहीं लौटाई।

————–

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच, पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 151 रेलवे स्टेशनों पर जांच की युद्ध नाशियान विरुद्ध का 160वां दिन: 1.2 किलोग्राम हेरोइन, 1.1 किलोग्राम अफीम और 2.3 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ 96 ड्रग तस्कर गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 53 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच, पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 151 रेलवे स्टेशनों पर जांच की युद्ध नाशियान विरुद्ध का 160वां दिन: 1.2 किलोग्राम हेरोइन, 1.1 किलोग्राम अफीम और 2.3 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ 96 ड्रग तस्कर गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 53 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने तंजानिया में उद्योग विस्तार के इच्छुक निवेशकों को दिया समर्थन का आश्वासन मुख्यमंत्री ने तंजानिया में 49वें दार-ए-सलाम अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले से लौटे हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल के साथ डीब्रीफिंग सत्र की अध्यक्षता की हरियाणा ने अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने और ‘गो ग्लोबल’ विजन को आगे बढ़ाने के लिए विदेश सहयोग विभाग की स्थापना की- मुख्यमंत्री तंजानिया के साथ दो समझौता ज्ञापनों पर हुए हस्ताक्षर