आरोप, घर में घुसकर दंपती की पिटाई, लाठी-डंडों से किए वार
चंडीगढ़ 20 दिसंबर। यहां मनीमाजरा इलाके में घर के बाहर कूड़ा फेंकने को लेकर दो पुलिस मुलाजिमों के परिजनों में विवाद हो गया। सिपाही के परिवार पर पड़ोसी महिला मुलाजिम और उसके पति को डंडों से पीटने का आरोप लगा है।
जानकारी के मुताबिक मनीमाजरा थाने की पुलिस ने पीपली वाला टाऊन निवासी महिला सिपाही मिंटू की शिकायत पर आरोपी पवन सरोहा, उसके भाई संदीप और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सिपाही पवन सरोहा सैक्टर-26 सिक्योरिटी विंग में तैनात है। जबकि महिला सिपाही मिंटू मौलिजागरा थाने में तैनात है। इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
दर्ज शिकायत के मुताबिक घटना के दौरान मारपीट की वीडियो भी बनाई गई। जिसमें महिलाएं एक दूसरे के बाल खींचती हुई नजर आ रही है। दोनों परिवारों की अक्सर थाने में झगड़े की शिकायतें आती रहती हैं। बुधवार सुबह भी दोनों पक्षों के लोगों में घर के बाहर कूड़ा फेंकने को लेकर झगड़ा हुआ। पुलिस के मुताबिक, शाम के समय फिर दोनों परिवार झगड़ा करने लगे। महिलाएं भी आपस में मारपीट करने पर उतर आई। इस दौरान पवन और संदीप ने मिंटू के घर में घुसकर उसके पति विक्रम को डंडों से बुरी तरह पीट दिया। पवन के परिवार के लोगों ने मिंटू के साथ भी मारपीट की।
————