चंडीगढ़ : एग्जाम सेंटर बदल दिए पंजाब यूनिवर्सिटी ने

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब में उप-चुनाव वजह से बदलाव, डीएवी कॉलेज होशियारपुर बना नया सेंटर

चंडीगढ़ 15 नवंबर। पंजाब यूनिवर्सिटी ने 20 नवम्बर को चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप-चुनाव के चलते विद्यार्थियों के लिए एग्जाम सेंटर में बदलाव का आदेश जारी किया है। यूनिवर्सिटी के अनुसार 20 नवम्बर को चब्बेवाल एग्जाम सेंटर पर होने वाली परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को अब डीएवी कॉलेज, होशियारपुर में स्थानांतरित किया गया है।

यह निर्णय उप-चुनाव की प्रक्रिया और सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। यदि कोई विद्यार्थी उपचुनाव के कारण परीक्षा में उपस्थित नहीं हो पाता है, तो उसे अपना निर्वाचन क्षेत्र का रोल नंबर और मतदाता पहचान पत्र की प्रति ई-मेल के माध्यम से तुरंत परीक्षा नियंत्रक को सूचित करना होगा। विद्यार्थियों को अपनी शिकायत ई-मेल आईडी [email protected] पर भेजने के लिए कहा गया है।

यदि विद्यार्थियों के लिए परीक्षा में उपस्थित होना संभव नहीं हो पाता है, तो उनके लिए फरवरी/मार्च 2025 में मेडिकल या क्लेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का विवरण जल्द ही यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। पंजाब यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे इस बदलाव से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट और परीक्षा डेट शीट को ध्यान से देखें।

————

 

 

Leave a Comment