मेयर बबला के पति का आरोप, सीनियर डिप्टी मेयर ने पहले साइन किए, अब कर रहे विरोध
चंडीगढ़, 4 सितंबर। यहां मनीमाजरा में नगर निगम द्वारा 7.7 एकड़ जमीन बेचने के मामले में विवाद तूल पकड़ गया है। मेयर हरप्रीत कौर बबला के पति देवेंद्र बबला ने सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी पर गंभीर आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि पहले तो हाउस मीटिंग में लाए प्रस्ताव में सीनियर डिप्टी मेयर साइन किए। इसकी तारीफ की और अब इसका विरोध कर रहे हैं। मेयर के पति ने कहा कि इसके पीछे कौन है, जो ऐजेंडा चला रहे हैं। उन्हें तो लग रहा है कि जो इसका विरोध कर रहे है, वो अनपढ़ हैं। मेयर के पति देवेंद्र बबला ने कहा कि नगर निगम काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। जिसके चलते नगर निगम हाउस मीटिंग में मनीमाजरा में पड़ी निगम की जमीन को बेचकर आर्थिक तंगी सुधारने के लिए प्रस्ताव लाया गया था। जिसे ज्यादातर सभी ने हाथ खड़े कर इसे पास किया था। इसके अलावा पार्षद प्रेमलता भी विरोध कर रही है, वो मेयर के चुनाव लड़ी और हार गईं।
बबला ने आरोप लगाते हुए कहा कि आप और कांग्रेस ने मिलकर मेयर बनाया था। फिर क्या किया नौकरी लगवाने और एक-एक लाख लेने के आरोप लगे, और एफआईआर भी दर्ज हुई। अगर उनके पास कोई बिल्डर है, जो इसे खरीदना चाहते है तो वो उसे भी ला सकते है। जिस 7.8 एकड़ जमीन को नीलाम किया जा रहा है, उसे पांच पार्ट में बांटा गया है। अलग-अलग नीलामी होगी, लेकिन टेंडर में शर्त रखी गई है कि इसमें एक ही बिडर बोली लगा सकता है।
उनका आरोप है कि जानबूझकर बिडर यानि बिल्डर का फेवर किया गया, ताकि अलग-अलग पार्ट में खरीदे प्रोजेक्ट की एरिया रेशो इतनी कम हो जाए कि उसे एनवायरमेंट क्लीयरेंस सर्टिफिकेट भी ना लेना पड़े।
————