हल्लोमाजरा से लापता हो गया था लड़का, परिजन और पड़ोसी उसको तलाश रहे थे
चंडीगढ़ 30 सितंबर। यहां हल्लोमाजरा इलाके से दो दिन पहले लापता 13 वर्षीय आलोक कुमार का शव मक्खन माजरा के बरसाती नाले में मिला। उसके लापता होने के बाद परिवार और स्थानीय लोग उसकी तलाश में जुटे हुए थे। यह हादसा है या हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा।
आज सुबह मक्खन माजरा के नाले में शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसको बाहर निकलवाया। इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। आलोक के परिवार ने 48 घंटे पहले उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। तमाम प्रयासों के बावजूद वह नहीं मिला।
आलोक के लापता होने के बाद से ही परिवार और पड़ोसियों ने उसकी हर संभावित जगह पर खोजबीन शुरू कर दी थी। विभिन्न इलाकों में तलाश करने के बावजूद आलोक का कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने भी उसके लापता होने की जांच शुरू कर दी थी, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया।
———-