सैक्टर 39 में दुकान से चोरी के मामले में तीन आरोपी पुलिस ने किए काबू
चंडीगढ़ 7 दिसंबर। यहां सैक्टर 39 थाने की पुलिस ने दुकान से किरियाने का सामान, 40 हजार नकदी और अन्य सामान चोरी करने के मामले में बड़ा खुलासा दिया। गिरफ्तार किए तीन आरोपियों में आम आदमी पार्टी के कौंसलर का भतीजा भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक आरोपियों में सैक्टर 56 निवासी राहुल, सूरज प्रकाश और साबूदीन अंसारी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार राहुल और सूरज ने दुकान से चोरी कर सामान साबूदीन को सामान बेच दिया था। साबूदीन की सैक्टर 56 में किराने की दुकान है। साबूदीन अंसारी सेक्टर 56 निवासी कौंसलर मुनव्वर अंसारी का भतीजा है। घटना के बाद पुलिस ने आसपास के कैमरे चैक कर आरोपियों की पहचान की। चोरी करते समय आरोपियों ने दुकान के कैमरे बंद कर दिए थे।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राहुल और सूरज को सैक्टर 39 में घूमते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने सेक्टर 56 के साबूदीन अंसारी को चोरी का सामान बेचा था। इसके बाद पुलिस ने साबूदीन को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया। आरोपी दुकान के बाहर लगे कैमरे में कैद हो गया था। जबकि अंदर के कैमरे आरोपियों ने बंद कर दिए थे।
इस मामले में झामपुर निवासी विवेक गोस्वामी पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनकी सैक्टर 39 में विवेक डिपार्टमेंट नाम से दुकान है। 4 नवंबर को रात को वह दुकान बंद कर घर चले गए। सुबह दुकान पर पहुंचे तो देखा दुकान के ताले टूटे हुए है। दुकान से 11 किलो घी, किराए का सामान, 40 हजार रुपए नकदी और अन्यव अन्य सामान गायब था। दुकान में घुसने से पहले आरोपियों ने दुकान के सीसीटीवी कैमरे बंद किए। इसके बाद मुंह ढंक कर दुकान का ताला तोड़ा और चोरी कर फरार हो गए।
————