अदालत परिसर में आईसीएएस हरप्रीत को मारी गई थी गोली
चंडीगढ़ 1 नवंबर। पंजाब पुलिस के पूर्व एआईजी मालविंदर सिंह सिद्धू के खिलाफ उनके दामाद हरप्रीत सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने जिला कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। हरप्रीत सिंह आईसीएएस अधिकारी थे। वह कृषि मंत्रालय में कंट्रोलर ऑफ अकाउंट्स के पद पर तैनात थे.
उल्लेखनीय है कि तीन अगस्त को चंडीगढ़ के जिला अदालत परिसर में हरप्रीत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले की अगली सुनवाई 11 नवंबर को निर्धारित की गई है। हत्या की वारदात दिनदहाड़े जिला अदालत के सर्विस ब्लॉक की दूसरी मंजिल पर मीडिएशन सेंटर के पास हुई थी। जहां हरप्रीत सिंह को पेट और कमर में गोली मारी गई। गोली लगने के बाद उन्हें तत्काल एक वकील की गाड़ी में पीजीआई ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद को कारण बताया गया था। दरअसल हरप्रीत की पत्नी और सिद्धू की बेटी अमितोज के साथ तलाक का मामला अदालत में चल रहा था। घटना के दिन सुनवाई में मालविंदर सिंह सिद्धू अपनी बेटी की ओर से उपस्थित थे, जबकि अमितोज कनाडा में थीं। हरप्रीत सिंह की मां ने हत्या के मामले में अपने एक रिश्तेदार की संलिप्तता का आरोप लगाया था, परंतु पुलिस जांच में उस रिश्तेदार की भूमिका सामने नहीं आई।
—————