चंडीगढ़ बम ब्लास्ट केस : अमेरिका में पकड़ा गया मास्टर-माइंड रणदीप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रैपर बादशाह समेत दो क्लबों के बाहर करवाए थे धमाके

चंडीगढ़, 18 अगस्त। सिटी ब्यूटीफुल के सैक्टर-26 में स्थित रैपर बादशाह समेत दो क्लबों के बाहर बम ब्लास्ट करवाने वाला मास्टरमाइंड रणदीप मलिक आखिरकार अमेरिका में पकड़ा गया। अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई ने भारत के साथ रणदीप मलिक की गिरफ्तारी की सूचना शेयर की है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी रणदीप मलिक ने ही कुख्यात गैंगस्ट गोल्डी बराड़ के जरिए चंडीगढ़ में क्लबों के बाहर बम धमाके करवाए थे। यह खुलासा बम फेंकने वाले आरोपी अजीत और विनय की गिरफ्तारी के बाद हुआ था। पूछताछ में सामने आया था कि दोनों आरोपी सिग्नल एप के जरिए रणदीप मलिक से बात कर रहे थे। रणदीप मलिक ने कहा था कि गोल्डी बराड़ के इशारे के बाद ही वारदात को अंजाम देना है।
सूत्रों के मुताबिक विदेश जाने के बाद रणदीप मलिक लॉरेंस गैंग के संपर्क में आया था। उसका अमेरिका में ट्रांसपोर्ट का बिजनेस था, वह खुद भी ट्रक चलाता था। जबकि दूसरे ट्राले ड्राइवर चलाते थे। सैक्टर-26 स्थित सेविले बार एंड लाउंज और डिओरा क्लब के बाहर बम धमाके कि सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। जिसमें दो आरोपी क्लबों के बाहर बम फेंकर भागते दिख रहे हैं। रणदीप मलिक ने ही अजीत और विनय को सिग्नल एप के जरिए बताया था कि बम और हथियार कहां से उठाने हैं।
रणदीप मलिक हरियाणा के जींद जिले के एंचरा गांव का रहने वाला है। वह साल 2014 में विदेश चला गया था। उसके माता-पिता गांव में खेती-बाड़ी करते हैं। भारत लाने के बाद चंडीगढ़ पुलिस भी आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ कर सकती है कि आखिर उसने किसके कहने पर बम धमाके करवाए थे। रणदीप को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया जाता है।

————–

Leave a Comment

पंजाब सरकार ने उद्योग को सशक्त बनाने के लिए “उभरता पंजाब समाधान के लिए सुझाव” श्रृंखला शुरू की उद्योग क्रांति के तहत “उभरता पंजाब समाधान के लिए सुझाव” शीर्षक से पहला कार्यक्रम 19 अगस्त, 2025 को अमृतसर में आयोजित किया जाएगा

हरदीप सिंह मुंडियन ने नाहरपुर और नारोवाली गांवों में 1.11 करोड़ रुपये की नई जलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन किया मान सरकार राज्य की 100% आबादी को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध: कैबिनेट मंत्री विधायक रंधावा ने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री और जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री का आभार व्यक्त किया