चंडीगढ़ : शहीद सैनिकों की याद में मिलेट्री लिटरेचर फेस्ट से पहले चंडीगढ़ की सड़कों पर निकाली बाइकर्स ने रैली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

काफिले में 1200 लग्जरी बाइक्स पर सवार सुपर बाइक्स राइडर्स ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा

चंडीगढ़ 17 नवंबर। यहां रविवार को 1200 लग्जरी बाइक्स पर सवार राइडर्स का काफिला सिटी ब्यूटीफुल की सड़कों पर निकला। उनके जोश-जज्बे के चलते राहगीर रुककर उनको देखते रह गए। दरअसल शहर में मिलिट्री लिटरेचर फेस्ट रविवार से शुरू हो गया। इसकी शुरुआत में शहीद जांबाज सैनिकों के सम्मान में यह बाइकर्स रैली निकाली गई।

गौरतलब है कि इन बाइकर्स के पास हार्ले डेविडसन, बुलेट और अन्य स्पोर्ट्स बाइक भी थीं। यह बाइकर्स जहां-जहां से गुजरे, वहां लोग इन्हें देखने के लिए रुक जाते थे। यह रैली चंडीगढ़ क्लब से शुरू होकर शहर के विभिन्न सैक्टरों से होते हुए पंचकूला के चंडी-मंदिर तक पहुंची। इस रैली की खास बात यह रही कि बाइकर्स में पुरुष ही नहीं, बल्कि महिला राइडर्स भी शामिल थीं। रैली के दौरान शहर की कुछ हिस्सों में ट्रैफिक जाम की समस्या भी हुई।

हालांकि रविवार को छुट्टी होने की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक कम था। इस वजह से बाइकर्स और अन्य लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। यहां बता दें कि चंडीगढ़ में हर साल मिलिट्री लिटरेचर फेस्टवल का आयोजन किया जाता है। जिसमें देश के सम्मान और रक्षा के लिए जान की बाजी लगाने वाले वीर सैनिकों की बहादुरी से जुड़े किस्सों को ताजा किया जाता है। मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल सोसाइटी की तरफ से करवाए जाने वाले मिलिट्री लिट फेस्ट में देशभर से आए तीनों सेनाओं से जुड़े सैनिकों, अधिकारियों और परमवीर चक्र विजेताओं से आम लोगों को मिलने और करीब से सुनने का मौका मिलेगा।

मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल सोसायटी के अनुसार फेस्टिवल में युवाओं को देश की सेना के इतिहास के बारे में बहुत कुछ जानने का मौका मिलेगा। मिलिट्री लिटरेचर के साथ ही यहां पर पंजाबी कल्चर से लेकर सेना से जुड़े विभिन्न एक्सपर्ट से मिलने का अवसर मिलेगा।

———–