नामी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़ा था आरोपी, चंडीगढ़ के दो और क्लबों में हुए थे ब्लास्ट
चंडीगढ़, 13 अगस्त। सिटी ब्यूटीफुल से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सैल ने 2024 में चंडीगढ़ स्थित रैपर-गायक बादशाह के नाइट क्लब के बाहर बम धमाकों के मामले में एक और आरोपी को अरेस्ट किया है।
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी पंजाब के फरीदकोट के रहने वाले दीपक है। सूत्रों के अनुसार, दीपक कथित तौर पर कनाडा में छिपे नामी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के करीबी संपर्क में था। गोल्डी बराड़, कुख्यात गैंगस्ट लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खास मेंबर था, जिसने इस बम हमले की जिम्मेदारी एक कथित फेसबुक पोस्ट में ली थी। हालांकि अब बराड़ लॉरेंस गैंग से अलग हो गया है। पुलिस का मानना है कि दीपक ना केवल इस हमले में शामिल था, बल्कि उसने पूरी साजिश को अंजाम देने में अहम रोल निभाया।
यह घटना 26 नवंबर 2024 की है, जब चंडीगढ़ के दो लोकप्रिय नाइट क्लबों के बाहर बम धमाके हुए। पहला धमाका सेक्टर-26 स्थित सेविल बार एंड लाउंज के बाहर हुआ, जो बादशाह की मालिकाना हक वाला क्लब है। दूसरा धमाका डी ओरा क्लब के बाहर हुआ, जो स्थानीय कारोबारियों के स्वामित्व में है। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध युवक को क्लबों की ओर बम फेंकते और फिर वहां से तेजी से भागते हुए देखा गया। हालांकि इन धमाकों में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इनकी वजह से पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी। इससे पहले भी बादशाह के क्लब के बाहर फायरिंग की घटना हो चुकी थी।
———–