चंडीगढ़ : पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में दस नए जजों की नियुक्ति

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ​​​​​​​, ​​​​​​​राष्ट्रपति के आदेश के बाद हाईकोर्ट में नियुक्ति, 59 हो गई अब जजों की संख्या

चंडीगढ़, 4 अगस्त। पंजाब एंड हरियाणा में दस जिला एवं सत्र न्यायाधीशों ने सोमवार को शपथ ली। अब कार्यरत न्यायाधीशों की संख्या 59 हो गई है।

जानकारी के मुताबिक ये नियुक्तियां लंबित 4,33,720 मामलों को कम करने के लिए संस्थागत प्रयासों के तहत की गई हैं। यह एक ऐसा प्रयास है, जिसे उच्च न्यायालय पिछले कई महीनों से लगातार अपना रहा है। मुख्य न्यायाधीश शील नागू ने उच्च न्यायालय सभागार में एक सादे-प्रभावशाली समारोह में जजों को शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में वर्तमान और सेवानिवृत्त न्यायाधीश, वरिष्ठ नौकरशाह आदि शामिल हुए। शपथ लेने वाले जजों में वीरेंद्र अग्रवाल, मंदीप पन्नू, अमरिंदर सिंह ग्रेवाल, प्रमोद गोयल, रूपिंदरजीत चहल, शालिनी सिंह नागपाल, सुभाष मेहला, सूर्य प्रताप सिंह, आराधना साहनी और यशवीर सिंह राठौर शामिल हैं। इन पदोन्नतियों से लंबित मामलों के निपटारे में तेज़ी आने की उम्मीद है।

——–

 

Leave a Comment