वाहनों के फैंसी नंबरों की नीलामी से चंडीगढ़ प्रशासन को 4 करोड़ 8 लाख रुपये से अधिक की आमदनी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सीएच-01-डीए-0001 की बोली 36.43 लाख में तो सीएच-01-डीएम-9999 नंबर 10.25 लाख रुपये में बिका

मोहित सिंगला,अक्षत

चंडीगढ़, 23 अगस्त। यूटी चंडीगढ़ की रजिस्ट्रिंग एवं लाइसेंसिंग अथॉरिटी द्वारा आयोजित वाहन रजिस्ट्रेशन नंबरों की ई-नीलामी में इस बार रिकॉर्ड तोड़ आमदनी हुई है। इसी 19 से 22 अगस्त तक चली इस नीलामी में नई सीरीज़ सीएच-01-डीए (0001 से 9999) और पिछली सीरीज़ के बचे हुए फैंसी/स्पेशल नंबर शामिल किए गए।

जानकारी के मुताबिक कुल 577 नंबरों की नीलामी से प्रशासन को 4,08,85,000 रुपये की रिकार्ड आय प्राप्त हुई। सबसे महंगा नंबर सीएच-01-डीए-0001रहा, जिसकी बोली 36,43,000 लगी। जबकि आकर्षक नंबर सीएच-01-डीएम-9999 भी 10,25,000 में नीलाम हुआ।

ऊंची बोली वाले नंबरों में

सीएच-01-डीए -0001 – ₹36,43,000,

सीएच-01-डीए -0003 – ₹17,84,000,

सीएच-01-डीए -0009 – ₹16,82,000,

सीएच-01-डीए -0005 – ₹16,51,000,

सीएच-01-डीए -0007 – ₹16,50,000,

सीएच-01-डीए -0002 – ₹13,80,000,

सीएच-01-डीए -9999 – ₹10,25,000 में बिके। जबकि शेष फैंसी नंबरों से भी विभाग को लाभ मिला है।

———–

Leave a Comment