चंडीगढ़ : ट्रांसपोर्टर परिवार को अमेरिका भेजने के नाम पर 76 लाख रुपये ऐंठ लिए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

करनाल-हिसार के तीन आरोपियों पर केस दर्ज, सभी फरार

चंडीगढ़, 3 जुलाई। शासन-प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद लोग विदेश जाने की चाह में ठगी करने वाले ट्रैवल एजेंटों का लगातार शिकार हो रहे हैं। ट्राई-सिटी में अब पूरे परिवार को अमेरिका भेजने के नाम पर 76.5 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।

जानकारी के मुताबिक सैक्टर-39 की पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों में राजेश कुमार, निवासी हिसार, मयंक कादियान निवासी करनाल और सतनाम सिंह निवासी करनाल शामिल हैं। हालांकि इनकी अभी गिरफ्तारी नहीं हुई। शिकायत में हिसार निवासी राजेश ने बताया कि वह फाइनेंस और ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। चंडीगढ़ में हरविंदर उनके दोस्त है। उन्होंने परिवार समेत अमेरिका जाना था। मैंने उनको मयंक कादियान के बारे बताया, जो चंडीगढ़ के सैक्टर 38 में रहता है। हरविंदर ने उनको मयंक से मिलाया और मयंक ने आगे फिर अपने अन्य दो साथियों से उससे मिलवाया।

मयंक कादियान ने करन और सतनाम से हरविंदर की मुलाकात कराई। इन लोगों ने कहा कि वो पूरे परिवार को अमेरिका भेज देंगे। हरविंदर ने बैंक अकाउंट के जरिए आरोपियों के खाते में 76.50 लाख रुपये जमा करा दिए।

राजेश ने बताया कि काफी दिन बीत गए, जब उसने फिर से इन लोगों से संपर्क करना चाहा, सभी ने अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए। वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। शिकायतकर्ता राजेश ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे फर्जी दस्तावेज दे दिए थे, जिसका पता तब चला जब चैक कराया।

———–

Leave a Comment