watch-tv

चैंपियन कभी नहीं हारते, पूरे हिंदुस्तान को आप पर गर्व: पहलवान अमरजीत सिंह गिल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कहा, आप खुद पर विश्वास रखें और चैंपियन की तरह खुद को तैयार कर अगले ओलंपिक का लक्ष्य तय करें

 

मोहाली 10 अगस्त । चैंपियन कभी हारते नहीं हैं, पूरे हिन्दोस्तान को आप पर गर्व है, इसलिए देश की बेटी गोल्डन गर्ल्ज पहलवान विनेश फोगाट आप खुद पर विश्वास रखें और चैंपियन की तरह खुद को तैयार कर अगले ओलंपिक का लक्ष्य तय करेैं। उपरोक्त जानकारी पहलवान अमरजीत सिंह गिल ने मीडिया से बातचीत के दौरान व्यक्त कीै। पहलवान अमरजीत सिंह गिल ने कहा कि पहले तो पहलवान विनेश फोगाट के साथ बडी नाइंसाफी हुई और उनको आयोग्य घोषित कर दिया गया और अब जानकारी मिल रही है कि उनको सिल्वर मैडल से वंचित रखने की कवायद शुरू कर दी है जो कि सरासर गलत है । उन्होंने कहा कि हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट का मात्र 100 ग्राम भार बढ़ने के कारण ओलंपिक से उन्हें बाहर किए जाने पर खेल जगत और खेल प्रेमियों में काफी निराशा है। पहलवान अमरजीत सिंह गिल का कहना है कि उनकी नजर में विनेश ओलंपिक पदक विजेता है पेरिस से वह रजत पदक लेकर लौटती हैं तो उनकी खुशी दोगुनी हो जाएगी। इतना ही नहीं विनेश फोगाट जब सामान्य हो जाएगी तो उसे संन्यास का फैसला वापस लेने के लिए मनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि विनेश परिवार और देश के खेल प्रेमियों की बात मानंेगी और आगामी साल 2028 में फिर से देश का प्रतिनिधित्व करने पर सहमत हो जाएगी।

गिल ने कहा कि पहलवान विनेश फोगाट के साथ जो कुछ उसे लेकर बहुत दुःख है और आज देश के सभी पहलवान और खेल जगत के लोग दुःखी हैं। उन्होंने कहा कि देशवासी होनहार महिला पहलवान का मनोबल बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पूर्व अंतरराष्ट्रीय पहलवानों की ओर से विनेश के संबंध में फेसबुक पर डाली गईं पोस्ट पर फॉलोअर्स व कुश्ती प्रेमी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई विनेश को गोल्डन गर्ल कह कर संबोधित कर रहा है तो कोई चैंपियन के नाम से विनेश का मनोबल बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके सभी साथियों की ओर से परमात्मा से अरदास की जा रही है, कि विनेश फोगाट जल्द अपने देश वापस लौंटे और उनका शानदार तरीके से स्वागत किया जाए ।

 

फोटो कैप्शनः पहलवान अमरजीत सिंह गिल अपने साथियों संग पहलवान विनेश फोगाट के मामले में विचार विमर्श करते हुए

Leave a Comment