सन्मति विमल जैन, रूप चंद जैन, डीएवी, तेजस और सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल पर ATO ने की करवाई
चरणजीत सिंह चन्न
जगराओं,12 अगस्त :-जगराओं के सन्मति विमल जैन पब्लिक स्कूल की वैन दुर्घटना में सात वर्षीय मासूम छात्र की मौत के बाद और दूसरे निजी स्कूल के शराबी वैन चालक को छात्रों के अभिभावकों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया इसके बाद परिवहन से जुड़े विभाग ने भी इस पर ध्यान दिया। जिसके आधार पर RTA विभाग के ATO अभिषेक बंसल ने जगराओं के आसपास के 5 स्कूलों पर कार्रवाई करते हुए सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले 23 वाहनों के चालान काटने के बाद सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी का पालन न करने वालों के वाहनों को जब्त करने की चेतावनी दी।
सुबह के टाइम ATO अभिषेक बंसल ने अपनी टीम के साथ स्कूल वाहनों की चेकिंग दौरान तेजस पब्लिक स्कूल के चार वाहनों, सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के 5, डीएवी स्कूल जगराओं के 5, रूप चंद जैन स्कूल के 5 और सन्मति विमल चैन स्कूल के 4 वाहनों के चालान किए गए।
जिस संमिति विमल जैन स्कूल वैन हादसे में एक मासूम छात्र की मौत हुई थी उसी स्कूल में जब ATO की टीम पहुंची तो स्कूल के मैदान में गांवों को जाने वाली रंग-बिरंगी मिनी बसें खड़ी मिलीं, ATO बंसल ने कहा कि यह नियमों का उल्लंघन नहीं, नियमों की धज्जियां उड़ाना है। उन्होंने कहा कि छात्र की मौत के बाद भी सन्मति विमल जैन स्कूल ने छात्रों के लिए गांव को जाने वाली मिनी बसें लाकर खड़ी कर दी है, जो बहुत गलत है। ATO बंसल ने सन्मति स्कूल प्रबंधन से वैन चालकों को बुलाने के लिए कहा, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने वैन चालकों को नहीं बुलाया।
सन्मति विमल जैन स्कूल के बाद अधिकारी ने अपनी टीम के साथ रूपचंद जैन स्कूल की सुभाष गेट के पास स्थित पेट्रोल पंप पर मौजूद वैनों की जांच की और पेट्रोल पंप मालिकों से यह भी पूछा कि कोई दुर्घटना होने पर इसका कौन जिम्मेवार होगा? रूपचंद जैन स्कूल पहुंचकर उन्होंने वहां खड़ी वैनों और वन्ना के कागजातों की भी जांच की, जिसमें दो वैन दूसरे जिलों के लिए पंजीकृत थीं। दस्तावेजों की जांच करने के बाद ATO बंसल ने कहा कि लुधियाना जिले के बजाय किसी अन्य जिले के पंजीकरण वाली वैन को लुधियाना जिले में नहीं चलाया जा सकता है।
ATO अभिषेक बंसल ने कहा कि स्कूली वाहनों में छोटे ऑटो चलाने का कोई कानून नहीं है और उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों को ऑटो और कानून का उल्लंघन करने वाले वाहनों में ना बैठाएं।
सन्मति स्कूल में हो रहे चालान के दौरान जब स्कूल संचालक शशि जैन से उनका पक्ष जानने के लिए सवाल पूछा गया तो वह नो कमेंट, आई एम वेरी सैड, नो कमेंट कहते हुए उठकर चलते बने।