बठिंडा 28 अप्रैल। यहां शिरोमणि अकाली दल-बादल के एक प्रोग्राम के दौरान पार्टी वर्कर आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया था कि दो पक्षों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां बरसानी शुरू कर दीं। जिससे अफरातफरी मच गई। मौके पर पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला।
जानकारी के मुताबिक यह कार्यक्रम शहर के एक निजी रिसॉर्ट में रखा गया था। कार्यक्रम में अकाली दल के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इस दौरान ये घटनाक्रम हो गया। सारी घटना के कुछ वीडियो और फोटो सामने आए हैं। जिसमें पार्टी वर्कर एक दूसरे पर कर्सियां बरसाते नजर आ रहे हैं। वहीं, घटना के बाद पूरे रिजॉर्ट में अफरातफरी मची रही। बताते हैं कि सुरक्षा कर्मियों ने प्रोग्राम में मौजूद नेताओं को बामुश्किल सुरक्षित बाहर निकाला। भनक लगते ही जांच के लिए पुलिस मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार शिरोमणि अकाली दल के यूथ विंग के नेताओं ने उक्त रैली का आयोजन किया था। जिसमें वह शिअद उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल के लिए कैंपेनिंग कर रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि स्टेज के पास ही मौजूद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कुर्सियां बरसानी शुरू कर दी। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि घटना में कोई जख्मी हुआ है या नहीं। वहीं, अकालियों में आपस में ही मारपीट होने की खबर वाले वीडियो विरोधियों ने झटपट वायरल भी कर डाले।