27 सितम्बर-
लुधियाना जिले की जगराओं में एक्टिवा पर घर जा रही महिला से बाइक सवार लुटेरों ने चेन छीन ली। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को बाइक समेत दबोच लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। थाना सिटी रायकोट इंचार्ज अमरजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित संदीप सिंह उर्फ भीमा ने शिकायत में कहा कि वह अपने मालिक विनोद कुमार की पत्नी प्रिया वर्मा को एक्टिवा पर घर छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वे घर के पास पहुंचे, बाइक सवार दो लुटेरे पीछे से आए और महिला की गले की चेन झपट ली। चेन टूट गई और उसका एक हिस्सा आरोपी लेकर रायकोट बस स्टैंड की ओर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा निवासी भंदोड को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी किंदी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पकड़ा गया आरोपी गुरप्रीत सिंह पहले से ही अपराधी प्रवृत्ति का है। उस पर पहले से 13 केस दर्ज हैं, जिनमें शराब तस्करी, नशा तस्करी और चोरी और असला एकट के मामले शामिल हैं। 2012 में उसके खिलाफ पहला मामला दर्ज हुआ था। 2021 तक आरोपी पर पंजाब के कई थानों में 13 केस दर्ज हो चुके थे. गुरप्रीत सिंह नशा तस्करी के एक मामले में 10 साल की सजा काट रहा था। आरोपी गुरप्रीत सिंह कुछ दिन पहले ही 54 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया था। उसे 5 अक्टूबर को वापस जेल जाना था, लेकिन उससे पहले ही उसने वारदात को अंजाम दे दिया। अब पुलिस ने उसके खिलाफ 14वां केस दर्ज कर लिया है। यह मामला दिखाता है कि पैरोल पर बाहर आए अपराधियों पर निगरानी की कमी समाज के लिए बड़ा खतरा बन जाती है।
