सीईटी : सैनी सरकार मुहैया कराएगी लाखों परीक्षार्थियों को मुफ्त यात्रा सुविधा !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सरकार कर रही 8 हजार बसों का प्रबंध, कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 26-27 जुलाई को

चंडीगढ़, 15 जुलाई। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी  ने ग्रुप सी पदों के लिए होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानि सीईटी को लेकर खास प्रबंध शुरु कर दिए हैं। इसमें शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए करीब 8 हजार बसों का इंतजाम किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी सीईटी की परीक्षा के लिए 26 और 27 जुलाई तय की हुई है। इसके लिए 13.48 लाख ने रजिस्ट्रेशन किया है। इसके लिए सीएम सैनी ने ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री पहले की तरह इस बार भी एग्जाम देने जाने वाले अभ्यर्थियों का किराया माफ कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए हरियाणा रोडवेज की बसों के साथ-साथ परिवहन आयुक्त कार्यालय प्राइवेट बसों का भी इंतजाम कर रहा है। इनमें स्टेज कैरिज स्कीम के तहत चलने वाली बसों के अलावा स्कूलों, कॉलेजों की बस भी शामिल कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों के लिए परिवहन व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसके लिए ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अनिल विज भी पूरी नजर बनाए हुए हैं। परिवहन विभाग प्रयास कर रहा है कि डिपो के नजदीकी स्थान से अभ्यर्थियों को लाने और ले जाया जा सके। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सीईटी अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम की प्लानिंग में जुटा है। आयोग अभी एडमिट कार्ड जारी करेगा। प्रयास है कि पहले की तरह पड़ोसी जिले में ही अभ्यर्थियों को एग्जाम देने के लिए जाना पड़े।

———

 

Leave a Comment