लुधियाना 10 नवंबर। महानगर के विकास नगर स्थित श्री गीता मंदिर में जरूरतमंद के लिए संचालित कंप्यूटर व सिलाई केंद्र के विद्यार्थियों को समाजसेविका मनदीप कौर तांगरा ने सार्टिफिकेट बांटे।
कंप्यूटर के 65 व सिलाई की 35 छात्राओं को कोर्स पूरे होने पर सार्टिफिकेट दिए। समाजसेविका मनदीप कौर ने मंदिर सभा द्वारा लड़कियों को आत्म निर्भर करने के इस प्रयास को सराहनीय बताया। उन्होंने बताया कि वह समाजसेवा मुहिम के तहत करीब 50 हजार जरूरतमंद बच्चों को बूट दे चुकी हैं। साथ ही अपने गांव में आईटी संस्थान में 100 लोगों को रोजगार दे रही हैं। समारोह में पूर्व कौंसलर ममता आशू ने भी मंदिर सभा के कार्यों की प्रशंसा की।
प्रदीप ढल महासचिव ने बताया कि पिछले आठ वर्षों में लगभग 1000 बच्चों को आत्मनिर्भर बनाया है। सिलाई सीख कर कई लड़कियां बुटीक्स में जॉब कर रही हैं। इसी तरह कंप्यूटर प्रशिक्षित बच्चे कई प्राइवेट और सरकारी नौकरी कर रहे हैं। इस मौके पर समाजसेवी-उद्यमी अशोक धीर, दीपक गर्ग हेल्पफुल एनजीओ, अरुण बहल ,राजन शर्मा, प्रोफेसर राजिंदर सिंह, नरेंद्र सिंह मेसन, परमिंदर सिंह, कंप्यूटर टीचर सीमा पठनीय, सिलाई टीचर शारदा भाटिया, राम कृष्ण सलूजा, पवन वोहरा, विकास गुप्ता, राजन उप्पल, ओम प्रकाश शर्मा, अमित वशिष्ठ, मदन लाल गुप्ता, परमिंदर मांगट, आदि उपस्थित थे।
———